उत्तर प्रदेश मेरा शहर

कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल की कार हुई दुर्घटना ग्रस्त, हाथ-पैर में आई चोटें

यूपी की आवाज

मीरजापुर। योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल की कार बुधवार को सड़क हादसे का शिकार हो गई। इस दौरान कैबिनेट मंत्री कार में सवार थे और उनके हाथ-पैर में चोटें आई हैं। अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, आशीष की धर्मपत्नी है और आज उनका वैवाहिक वर्षगांठ भी है। उन्हें अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से शादी के सालगिरह की बधाई देते हुए पति आशीष के साथ फोटो भी साझा की थी।

जानकारी के मुताबिक, कैबिनेट मंत्री आशीष प्रयागराज से मिर्जापुर जा रहे थे, तभी यह सड़क हादसा मेजा रोड के पास हुआ है। प्राथमिक उपचार के लिए उन्हें अस्पताल लाया गया है। हादसे से जुड़ी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया में सामने आयी है। इसमें देखा जा सकता है कि मंत्री आशीष पटेल की कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त नजर आ रही है। कार के पास भीड़ भी दिख रही है। आशीष पटेल के काफिले के आगे बाइक सवार आ गया था, उसे बचाने के चक्कर में काफिले की गाड़ियां आपस में टकराई हैं।

गाड़ियों की टक्कर के बाद उनके कार के एयर बैग नहीं खुले, इस वजह से भी उन्हें चोटें आईं है। इस एक्सीडेंट के बाद कुछ और तस्वीर सामने आई, जो कि मीरजापुर ट्रामा सेंटर की है। इसमें उनका इलाज हो रहा है। एक फोटो में आशीष व्हील चेयर पर बैठे दिख रहे हैं। ट्रामा सेंटर के प्राचार्य डाॅ. आर बी कमल व डा. सुनील सिंह ने बताया कि एक्स-रे में सब कुछ सामान्य मिला है।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Ad