उत्तर प्रदेश मेरा शहर

मथुरा में कार हादसा, तीन दोस्तों समेत चार की मौत

यूपी की आवाज

मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में शुक्रवार देररात दिल्ली-आगरा नेशनल हाइवे पर कार हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। यह हादसा थाना जैंत क्षेत्र में स्थित चौधरी ढाबा के पास हुआ।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दिल्ली की तरफ से तेजी से आ रही कार यहां सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में कार सवार तीन दोस्तों और ट्रक ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। दो कार सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। कार सवार पांच दोस्त अलीगढ़ से कोकिलावन शनिदेव के दर्शन के लिए जा रहे थे।

पुलिस का कहना है कि कार में फंसे लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचा दिया गया है। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। मृतकों की पहचान निविध बंसल, आलोक दयाल, आकाश और ट्रक ड्राइवर अजीत कुमार के रूप में हुई। घायलों में कमल वर्मा और विशाल वर्मा हैं। हादसे में काल कलवित तीनों दोस्त अलीगढ़ के रहने वाले हैं। ट्रक ड्राइवर बिहार के छपरा का रहने वाला है।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Ad