देश-दुनियाँ

जहरीली शराब में ठेकेदार समेत तीन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज, जांच में मिलावट, नमक ने बचा ली एक युवक की जान

  • इंपीरियल ब्लू की सप्लाई पर रोक
  • कमिश्नर, एडीजी देर रात जांच को पहुंचे

फर्रुखाबाद, यूपी की आवाज।
फर्रुखाबाद जनपद में मौत बाँटती शराब ने हडक़म्प मचा दिया है। जिले के पुलिस अफसर से लेकर सूबे के आला अधिकारी तक हरकत में दिखाई दे रहे हैं। घटना के मामले में ठेकेदार समेत तीन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इम्पीरियल ब्लू शराब पर रोक लगा दी है। वहीं शराब में मिथाइल अल्कोहल पाए जाने की पुष्टि हुई है।


अंग्रेजी शराब पीने से तीन लोगों की मौत के मामले में देर रात ठेकेदार विनोद कुमार, गोदाम प्रभारी महेश सिंह और सेल्समैन श्याम पाल के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। मुकदमा मृतक ओमवीर सिंह निवासी छिबरामऊ, कन्नौज के बेटे विपिन कुमार ने दर्ज कराया है । विपिन की ओर से दर्ज कराए गए मुकदमे के अनुसार गुरुवार को वह अपने पिता ओमवीर के साथ अहिमलापुर गांव में जितेंद्र सिंह के घर आए आया था। जहां पर मोनू मिल गया। यहां चारों लोग शराब खरीदने के लिए भरतामऊ में गए। सेल्समैन श्याम पाल से शराब मांगी तो उसने सस्ती शराब दे दी। इस पर कहासुनी होने लगी। तभी महेश सिंह और विनोद कुमार भी आ गए। इनके कहने पर सेल्समैन ने अंदर से शराब लाकर दे दी। शराब लेकर आने के बाद पिता ओमवीर ने अपने दोस्तों के साथ शराब पी और सभी की हालत बिगड़ गई। बेटे ने आरोप लगाया कि सेल्समैन ने जान से मारने की नियत से शराब में कुछ मिलाकर दिया।

कमिश्नर, एडीजी देर रात जांच को पहुंचे

आबकारी विभाग के साथ ही कमिश्नर, एडीजी, आईजी देर रात भरतामऊ स्थित अंग्रेजी शराब ठेके पर पहुंचे। ठेके पर अफसरों ने सेल्समैन से पूछताछ की। इस दौरान फर्रुखाबाद के डीएम- एसपी के साथ ही एसपी कन्नौज भी मौजूद रहे। अफसरों ने शराब कैसे और कहां से लगाई जाती है इसको लेकर भी जानकारी जुटाई। उधर, ज्वाइंट कमिश्नर लखनऊ धीरज सिंह और आगरा से जयनेंद्र उपाध्याय ने भी अपनी टीम के साथ पहुंचकर पड़ताल की। इस दौरान ठेके से शराब के सैंपल लिए गए।

शराब के 61 ठेके बन्द, शराब में पाई गई मिलावट

अंग्रेजी शराब पीने के बाद तीन लोगों की मौत पर हडक़ंप मचा है। प्रशासन ने जिले में अंग्रेजी शराब के सभी 61 ठेकों को बंद कर दिया है। सभी की सैंपलिंग कराई जाएगी। उधर, डीएम संजय कुमार ने बताया कि आबकारी विभाग की शुरुआती जांच में शराब में मिथाइल अल्कोहल होने की पुष्टि हुई है। यह कैसे आया? इसकी जांच की जा रही है। देर रात को एडीजी भानु भास्कर, कमिश्नर राजशेखर और आईजी अहमलापुर गांव पहुंचकर जांच की।
आबकारी अफसर बताते हैं कि संभवत: यह प्रदेश का पहला मामला है जिसमें अंग्रेजी शराब पीने से मौत हुई है। अगर शराब में मिलावट हुई है तो यह बेहद गंभीर मामला है।

नमक ने बचा ली एक युवक की जिंदगी

गांव के जिन युवकों की शराब पीने से मौत हुई है। उनके नाम जितेंद्र, मोनू और कन्नौज निवासी ओमवीर हैं। जितेन्द्र का छोटा भाई अजय प्रताप भी शराब पीने के लिए साथ बैठा था। हालांकि, शराब पीने से पहले वो नमक लेने के लिए घर चला गया। जब वह लौटा तो देखा कि शराब पीने के बाद तीनों तड़प रहे थे। तीनों को अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। शराब की जांच के साथ ही मौके से मिली चटनी और आलू का भी सैंपल जांच के लिए भेजा है।

मौके से जो बोतल मिली उसके बार को स्कैन किया, ठेकेदार-सेल्समैन से पूछताछ

इन तीनों ने जिस ठेके से इंपीरियल ब्लू ब्रांड की शराब खरीदी थी पुलिस ने उसके ठेकेदार और सेल्समैन को पकड़ लिया है। देर रात से उनसे पूछताछ की जा रही है। उधर, जिला आबकारी अधिकारी राजेश प्रसाद ने देर रात इंपीरियल ब्लू ब्रांड के हाफ और क्वार्टर के बार कोड को स्कैन किया। वहीं दुकान पर रखी दूसरे ब्रांड की शराब की बोतलों और क्वार्टर के भी कोड स्कैन किए गए। शराब जिस डिपो से आई थी। वहां से इस ब्रांड की सप्लाई पर रोक लगा दी है।

किट से जांच में 30 मिनट में बदला शराब का रंग

जांच के दौरान आबकारी निरीक्षक सचिन त्रिपाठी ने शराब में 3 तरह के केमिकल्स मिलाए। करीब आधे घंटे बाद उसका रंग बदल गया। आबकारी विभाग के सूत्रों के मुताबिक शराब में मिलावट है। जिला आबकारी अधिकारी राजेश प्रसाद ने कहा कि शराब का सैंपल और बेहतर जांच के लिए लैब में भी भेजा गया है। वहां से रिपोर्ट मिलते ही यह पता चल पाएगा कि शराब में क्या-क्या मिलावट थी। बता दें कि फर्रुखाबाद में बड़े स्तर पर अवैध शराब बनती है। खासकर, मोहम्मदाबाद और कायमगंज क्षेत्र में शराब बनाई जाती रही है।

जनवरी-फरवरी में हुई थी कार्रवाई

18 जनवरी को जहानगंज थाना क्षेत्र के बेहटा गांव के पास 3200 लीटर स्प्रिट, 45 देसी शराब की पव्वा और 35 से ज्यादा ढक्कन समेत भारी मात्रा में माल बरामद किया गया था। बताया गया कि पकड़े गए माल से 58,000 क्वार्टर शराब तैयार की जा सकती थी।
28 जनवरी को मदनपुर के मजरा छोटा कछपुरा में अवैध शराब फैक्ट्री पकड़ी गई। वहां स्प्रिंट से अवैध शराब तैयार की जा रही थी। यहां से बड़ी मात्रा में स्प्रिट, 40 देसी शराब के तैयार क्वार्टर खाली ढक्कन बब्बर शेर ब्रांड के रैपर और होलोग्राम बरामद किए। पुलिस ने फैक्ट्री संचालक संजीव शाक्य को गिरफ्तार कर लिया था।
3 फरवरी को थाना अमृतपुर के गांव परतापुर कला में शराब बनाने के केमिकल सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने मौके से 5 लीटर स्प्रिट 38 देशी शराब की पव्वा 55 खाली देसी शराब के पव्वा, 225 देशी शराब के पव्वा पर लगने वाली ढक्कन 68 नकली क्यू-आर कोड बरामद हुए थे।

Ad