उत्तर प्रदेश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करसड़ा पहुंचे,अटल आवासीय विद्यालय का किया निरीक्षण

यूपी की आवाज

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 23 सितम्बर को प्रस्तावित दौरे की तैयारियों का जायजा लेने सोमवार शाम प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी पहुंचे। करसड़ा स्थित अटल आवासीय विद्यालय के पास बने अस्थायी हेलिपैड पर मुख्यमंत्री का हेलिकॉप्टर उतरा। मुख्यमंत्री ने आवासीय विद्यालय का निरीक्षण कर निर्माण कार्य और विद्यार्थियों की सुविधा व व्यवस्था का जायजा लिया। यहां मुख्यमंत्री आवासीय परिसर में रहने वाले बच्चों से संवाद करेंगे। करसड़ा से मुख्यमंत्री गंजारी स्थित जनसभा स्थल और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के शिलान्यास स्थल का निरीक्षण करेंगे। स्थलीय निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री सीधे सर्किट हाउस पहुंच कर विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। देर शाम कालभैरव और काशी विश्वनाथ के दर्शन करने के बाद मुख्यमंत्री लखनऊ लौट जाएंगे।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 सितम्बर को करीब साढ़े पांच घंटे तक वाराणसी में रहेंगे। प्रधानमंत्री विशेष विमान से दोपहर 12 बजे आ जाएंगे, फिर शाम साढ़े पांच बजे दिल्ली के लिए लौटेंगे। प्रधानमंत्री जिले में आयोजित दो कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Ad