उत्तर प्रदेश राजनीती

मुख्यमंत्री योगी ने 11 हजार लाभार्थियों को ऋण वितरित किया

  • जरूरतमंदों को मिल रहा ब्याजमुक्त ऋण : योगी आदित्यनाथ
यूपी की आवाज

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को लोकभवन में पीएम स्वनिधि एवं स्वयं सहायता समूह ऋण योजना के अंतर्गत 11 हजार लाभार्थियों को ऋण वितरित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में जरूरतमंदों को ब्याजमुक्त लोन दिया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आम आदमी की परेशानी को समझा और अभिनव योजना शुरू की है। इस योजना के तहत रेहड़ी पटरी के व्यवसायियों को लोन दिया गया। किसी को साहूकार के पास नहीं जाना पड़ा। जिन लोगों ने लोन लिया, उन्होंने लोन चुका भी दिया। नीयत साफ होगी तो सफलता अवश्य मिलेगी।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि संवेदनशील सरकार गरीबों की समस्याओं को समझती है। जरूरतमंदों को ब्याजमुक्त लोन दिया जा रहा है। इस योजना के तहत कोरोनाकाल में बहुत लोगों को मद्द मिली। बताया कि बैंकों ने अपनी योजनाएं सरल की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था दुगनी हुई है। उत्तर प्रदेश बीमारू राज्य से निकलकर विकसित प्रदेश बनने की राह पर है।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि झांसी, बुन्देलखण्ड में औद्योगिक गलियारा बनाकर नोएडा की तर्ज पर विकसित करेंगे। वहां बेहतरीन कनेक्टिविटी स्थापित करेंगे। लोगों को रोजगार देने के लिए और बुन्देलखण्ड को पहचान दिलाने के लिए भी काम किया जायेगा।

इस मौके पर संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना,नगर विकास मंत्री ए.के.शर्मा व नगर विकास राज्यमंत्री राकेश राठौर गुरू प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Ad