उत्तर प्रदेश राजनीती

बांकेबिहारी जैसी घटना फिर न हो इसको लेकर उठाए जाएंगे ठोस कदम : केशव प्रसाद मौर्य

  •  उपमुख्यमंत्री ने लिया गुरु का आशीर्वाद लेकर कहा, 23 अगस्त को फिर आऊंगा यहां
यूपी की आवाज

मथुरा। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने गुरु शरणानंद महाराज का आशीर्वाद लेते हुए कहा कि गुरु पूर्णिमा पर मैं नहीं पहुंच सका था इसलिए आशीर्वाद लेने के लिए चला आया। मंगलवार को वृंदावन में हुए हादसे को लेकर डिप्टी सीएम ने कहा कि अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की जाएगी। ऐसी घटना की दोबारा पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए, कॉरिडोर को लेकर कुछ बाधाएं आ रही थीं लेकिन समस्या का समाधान जल्द निकल आएगा।

प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य गुरुवार को अपने गुरु का आशीर्वाद लेने के लिए गुरु शरणानंद महाराज के आश्रम रमनरेती पहुंचे। केशव प्रसाद मौर्य ने अपने गुरु शरणानंद महाराज के चरण स्पर्श कर कहा कि मैं क्षमा चाहता हूं कि गुरु पूर्णिमा के अवसर पर मैं आशीर्वाद लेने नहीं पहुंच सका था, आज समय मिला है तो दर्शन के लिए चला आया। उपमुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने गुरु शरणानंद महाराज के आश्रम में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए थे।

मीडिया से बात करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि 23 अगस्त को फिर मथुरा आऊंगा और अधिकारियों से कानून व्यवस्था और विकास कार्य को लेकर समीक्षा बैठक में भाग लूंगा। मंगलवार को बांके बिहारी मंदिर के पास हुए हादसे की जानकारी मिली थी, भविष्य में ऐसे हादसे न हो उसके लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। बांके बिहारी मंदिर में कॉरिडोर को लेकर भी सरकार गंभीर है। सब लोग साथ बैठेंगे तो समाधान निकल आएगा।

कार्यक्रम में महापौर विनोद कुमार अग्रवाल, विधायक बल्देव पूरन प्रकाश, जिलाधिकारी पुलकित खरे, एसएसपी शैलेश पांडेय, एसपी देहात त्रिगुण विशेन, एसडीएम महावन नीलम श्रीवास्तव, सीओ आलोक सिंह, तहसीलदार विवेक शील यादव, गोकुल नगर पंचायत अध्यक्ष संजय दीक्षित, रविकांत गर्ग आदि लोग मौजूद रहे।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Ad