देश-दुनियाँ राजनीती

कांग्रेस ने महिला आरक्षण विधेयक पर उठाए सवाल

यूपी की आवाज

नई दिल्ली। कांग्रेस ने महिला आरक्षण विधेयक को लेकर सवाल उठाया है। पार्टी के राज्यसभा सदस्य केसी वेणुगोपाल ने मंगलवार को संसद भवन परिसर में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि इस विधेयक का लाभ महिलाओं को जल्द मिलने की उम्मीद नहीं दिख रही है। महिला आरक्षण को लेकर मोदी सरकार की नीति और नीयत समझ के परे है।

उन्होंने कहा कि महिला आरक्षण विधेयक में साफ लिखा है कि महिला आरक्षण, जनगणना और परिसीमन के बाद ही हो सकता है। ऐसे में सरकार को साफ करना चाहिए इस आरक्षण का लाभ महिलाओं को कबतक मिल पाएगा।

वेणुगोपाल ने कहा कि महिलाओं के आरक्षण के तहत एससी, एसटी का आरक्षण तो ठीक है लेकिन ओबीसी भी आरक्षण का इंतजार कर रहा है। इसके साथ सरकार कब न्याय करेगी?

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Ad