राजनीती

अमृतपुर सपा प्रत्याशी डॉ.जितेन्द्र यादव के चुनाव कार्यालय उद्घाटन अवसर पर उमड़ी भीड़

  • गाँव चिलसरा में हुआ सपा कार्यालय का उद्घाटन

फर्रुखाबाद, यूपी की आवाज।


शमसाबाद विकास खण्ड के गाँव चिलसरा में नदीम अहमद फारूकी ने सपा कार्यालय का उद्घाटन किया। उन्होंने लोगों से डॉ.जितेन्द्र यादव को विजयी बनाने की अपील की।
फर्रुखाबाद में समाजवादी टीम के कप्तान नदीम अहमद फारूकी पूरी टीम के साथ समाजवादी परचम फहराने के लिए पूरी दमखम से जुटे हैं। अमृतपुर विधानसभा क्षेत्र में डॉ.जितेन्द्र यादव की लोकप्रियता ने सबको कोसों पीछे छोड़ दिया है। उनके कार्यक्रमों में उमड़ रही भीड़ साफ इशारा कर रही है कि चुनाव का परिणाम क्या होगा। आज चिलसरा में लोगों का हुजूम उमड़ा। समाजवादी पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता कार्यालय उद्घाटन के अवसर पर कस्बा चिलसरा पहुंचे थे। जब नदीम अहमद फारूकी ने कार्यालय का फीता काटा तो तालियों की गडग़ड़ाहट गूंज उठी। भीड़ देख मौजूद लोगों के चेहरों पर तो अभी से विजयी चमक दिखाई दे रही थी। फीता कटने के बाद एक जनसभा का भी आयोजन किया गया। वक्ताओं ने कहा जीत तो सुनिश्चित हो चुकी है, अब इसे ऐतिहासिक बनाने की जरूरत है। इस दौरान पार्टी के महासचिव मनदीप यादव, जिला उपाध्यक्ष डॉ. नवरंग सिंह यादव, जिला सचिव राघव दत्त मिश्रा, जिला मीडिया प्रभारी इलियास अली, जिला सचिव विश्व प्रकाश चतुर्वेदी, संजय राजपूत, मनोज मिश्रा, जहांगीर, रफ्फन अली, सूरज चौहान सहित दो सैकड़ा से अधिक लोग मौजूद रहे।

Ad