डावर फुटवियर इंडस्ट्रीज में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ रक्तदान शिविर, एफमेक अध्यक्ष ने बढ़ाया रक्तदाताओं का हौसला
आगरा। सिकंदरा स्थित डावर फुटवियर इंडस्ट्रीज में आज एक सराहनीय पहल के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर श्री राम चैरिटेबल ब्लड बैंक, आगरा के सहयोग से आयोजित किया गया, जिसमें कंपनी के कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और मानवता की सेवा में अपना योगदान दिया।
रक्तदान शिविर का शुभारंभ सुबह 11 बजे हुआ। इस अवसर पर रक्तदाताओं को ब्लड बैंक की ओर से उपहार, प्रमाण पत्र तथा एक वर्ष के लिए वोलंटरी डोनर कार्ड भी प्रदान किए गए।
शिविर में आगरा फुटवियर मैन्युफैक्चरर्स एंड एक्सपोर्टर्स चैंबर (एफमेक) के अध्यक्ष विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने सभी रक्तदाताओं का सम्मान करते हुए कहा,
“भगवान का दिया कभी कम नहीं होता, और रक्तदान का कोई विकल्प नहीं। आइए, मिलकर जीवन बचाएं।”
डावर फुटवियर के प्रबंधक राजीव मिश्रा ने स्वयं भी रक्तदान कर मिसाल पेश की और सभी कर्मचारियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि,
“ऐसे आयोजनों से कर्मचारियों में सामाजिक जिम्मेदारी की भावना बढ़ती है और यह समाज के लिए एक प्रेरणादायक कदम है।”
शिविर के सफल आयोजन में रमेश कुमार यादव, गोपाल सिंह, देवेंद्र उपाध्याय और रवि कुमार तिवारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
इस पुनीत कार्य के लिए डावर फुटवियर इंडस्ट्रीज की सराहना की जा रही है और यह रक्तदान शिविर स्थानीय सामाजिक गतिविधियों में एक सकारात्मक उदाहरण बनकर उभरा है।