यूपी की आवाज।
मऊ । सुबह का भुला अगर घर शाम को घर आ जाए तो उसे भूला नहीं कहते बल्कि अपना बेटा मान कर अपना लेते हैं। कुछ इसी अंदाज में दारा चौहान घर वापसी किए हैं। आज पुनः अपना आशीर्वाद देकर विधायक चुनें। जिससे घोसी में पुनः विकास की नई इबारत लिखी जा सके। उपरोक्त बातें घोसी विधानसभा उपचुनाव के दौरान बड़ी जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा।
जनसभा की शुरुआत करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह धरती ऋषि मुनियों, तपस्वियों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, वीर रसावतार महाकवि पंडित श्याम नारायण व विकास की इबारत लिखने वाले कल्पनाथ राय की धरती को प्रणाम करता हूं। उन्होंने कहा पूरा देश व दुनिया जब संकट के समय में होती है तब केवल एक नेता की तरफ देखती है वह हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। वही जी-20 में भारत को नेतृत्व मिला इस बात को प्रमाणित करता है कि भारत महाशक्ति बनने की ओर अग्रसर है।
केंद्र और प्रदेश की सरकार में सबका साथ, सबका विकास, सबका प्यार, सबका विश्वास के सूत्र पर कार्य हुआ है। दूसरी ओर इसी देश में विरोधी मानसिकता के लोग अराजकता व उपद्रव के दम पर भारत की छवि खराब करना चाहते हैं।
उन्होंने कहा कि हम सबका साथ सबके विकास की बात करते हैं वहीं विपक्षी दल कुछ जाति विशेष की बात करते हैं। हमने 55 लाख गरीबों को आवास, एक करोड़ 57 लाख परिवार को बिजली कनेक्शन, एक करोड़ 60 लाख परिवार को रसोई गैस उपलब्ध कराया। वहीं 75 लाख उज्जवला गैस कनेक्शन और आ रहे हैं। मैं सवाल करता हूं पूर्व की सरकार 55 वर्षों में उपरोक्त कार्य क्यों नहीं कर पाई। हमने बगैर किसी भेदभाव के दलित पिछड़ा अल्पसंख्यक सबको आवास, शौचालय, बिजली कनेक्शन व रसोई गैस कनेक्शन उपलब्ध कराया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीबों के मसीहा हैं। वैश्विक महामारी कोरोना संकट के समय कुछ लोग इटली भाग गए। वहीं सपा के लोग घर में बंद हो गए और कोरोना समाप्त होते ही इंग्लैंड भागने को तैयार हो गए। जबकि भाजपा की सरकार में सांसद विधायक मंत्री सभी जनता के साथ खड़े रहे। 15 करोड लोगों को भोजन उपलब्ध कराया गया। पूरे देश को वैक्सीन फ्री में दिया गया। कानून व्यवस्था की बात करें तो बहन बेटियों की इज्जत के साथ खिलवाड़ करने वाले लोग अब नजर नहीं आते। वही योजनाओं का लाभ भी सबको मिल रहा है।
जिस सपा सरकार में चीनी मिलों को बंद कर दिया जा रहा था हमने उसे चालू करने का काम किया। एके शर्मा नगर विकास मंत्री के नेतृत्व में मऊ जनपद की कताई मिलों के पुनरुद्धार की योजना तेजी से आगे बढ़ रही है। उन्होंने पूर्व मंत्री व वर्तमान में मेघालय के राज्यपाल फागू चौहान व पूर्व विधायक विजय राजभर का नाम लेते हुए कहाकि उन्होंने विकास के काम को तेजी से आगे बढ़ाया। फिलहाल घोसी में अपना विधायक जरूरी है।
योगी ने विपक्षियों पर कड़ा प्रहार करते हुए कहाकि सदियों से पुलिस थानों व जिलों में चली आ रही जन्माष्टमी त्योहार को सपा सरकार में रोक लगा दिया गया। हमने भव्यता से शुरू कर दिया। राम भक्तों पर गोली चलाने वाले लोग आज नेपथ्य में चले गए हैं। हमने भव्य मंदिर का काम बढ़ा दिया। काशी में बाबा विश्वनाथ का मंदिर, श्रींगवेरपुर में निषाद राज की मूर्ति, प्रतापगढ़ में सोनेलाल पटेल के नाम पर मेडिकल कॉलेज, बहराइच महाराज सुहेलदेव की स्मृति स्थल, आजमगढ़ में कृषि विश्वविद्यालय, मऊ मेडिकल कॉलेज जैसे विकास कार्यों पर हम काम करते हैं।
दलित हित की बात करने वाली समाजवादी पार्टी को जब मौका मिला तो स्टेट गेस्ट हाउस कांड हुआ। बाबा भीमराव अंबेडकर के नाम पर बने विश्वविद्यालय का नाम बदल दिया गया। यही सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अपने भाषणों में कहते रहे कि बसपा सरकार के द्वारा बनाए गए स्मारकों पर बुलडोजर चला कर तोड़ दिया जाएगा। सपा के नेता महापुरुषों को अपमानित करने का काम करते हैं।
समाजवादी पार्टी द्वारा विकास की बातें करना भी हास्यास्पद लगता है। ईतना जरूर है कि इनके सरकार में केवल एक ही परिवार का विकास हुआ। चाचा भतीजा, भतीजा का भतीजा, भतीजा का भतीजा कुल मिलाकर पूरा विकास का पैसा केवल उनके परिवार में हीं सिमट जाता था।
सभा के अंत में उन्होंने दारा चौहान के पक्ष में मतदान के लिए अपील करते हुए कहाकि सुबह का भूला शाम को घर आ जाए तो उसे भूला नहीं कहते हैं। दारा चौहान अपने घर आया है। घोसी के विकास के लिए दारा की जरूरत है। आप भाजपा को वोट दें विकास के लिए हाथ फैलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
मऊ में मेडिकल कॉलेज का सपना साकार हो रहा है वही अयोध्या में भगवान राम के भव्य मूर्ति बन रही है। हमारी सरकार में सबका सम्मान, सबके विकास के साथ ही आस्था का विकास किया जा रहा है।
इससे पूर्व जनसभा को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर, नगर विकास मंत्री एके शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, डॉक्टर संजय निषाद, आशीष पटेल, नंद गोपाल नंदी, अनिल राजभर, सूर्य प्रताप शाही, बेबी रानी मौर्य, दयाशंकर सिंह, गिरीश चंद यादव, अनूप गुप्ता ने भी संबोधित किया।
अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रवीण गुप्ता व संचालन क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय ने किया।