राजनीती

डॉ. अनीता रंजन को चंहुओर मिला जनसमर्थन

  • मुस्लिम बहुल क्षेत्र ने जनसंपर्क कर डॉ0 जितेंद्र यादव की जीत का मार्ग किया प्रशस्त

नवाबगंज(फर्रुखाबाद), फर्रुखाबाद, यूपी की आवाज।
ब्लाक प्रमुख नवाबगंज ने समाजवादी पार्टी अमृतपुर विधानसभा के प्रत्याशी डॉ0 जितेंद्र सिंह यादव के लिए नवाबगंज की ग्राम पंचायतों में डोर-टू-डोर जन सम्पर्क कर वोट मांगे। बुजुर्गों ने उन्हें आशीर्वाद दिया। भारी जनसमर्थन देख ब्लाक प्रमुख हुईं गदगद।
समाजवादी पार्टी के अमृतपुर विधानसभा प्रत्याशी डॉ0 जितेंद्र यादव के लिए ब्लाक प्रमुख डॉ0 अनीता रंजन ने कई ग्राम पंचायतों में डोर-टू-डोर जन सम्पर्क किया और वोट मांगकर आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने मतदाताओं से कहा कि आने वाली २० फरवरी को डॉ0 जितेंद्र यादव के लिए साइकिल चुनाव चिन्ह पर वोट देकर भारी मतों से विजयी बनाये। वहीं मुस्लिम बहुल गांव नादी वीरपुर में मिले अपार जनसमर्थन को देख ब्लाक प्रमुख गदगद दिखायी दी। इसके बाद ब्लाक प्रमुख ने 1 दर्जन से अधिक गांव में जन सम्पर्क कर वोट मांगे और जनता का अपार जनसमर्थन देख कार्यकर्ताओं में भी खुशी की लहर दौड़ गई। वहीं नवादा गांव में लोगों ने डॉ0 जितेंद्र सिंह यादव की तारीफ में कसीदे पढ़े। विधानसभा क्षेत्र के गांव नादी वीरपुर, नगला पूठा, त्योरी, नवादा, लुखइया, याकूबपुर आदि गांव में ब्लाक प्रमुख ने अपने समर्थकों के साथ जन सम्पर्क कर समर्थन जुटाया। इस दौरान पूर्व जिला पंचायत सदस्य राकेश यादव, धु्रव कुमार यादव, प्रधान प्रतिनिधि कुतुबुद्दीनपुर राजीव यादव, समाजवादी पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष मनोज यादव, पिपराभोजी महिदपुर के पूर्व प्रधान अजय राज यादव, इंद्रजीत यादव आदि समर्थक मौजूद रहे।

Ad