- कहा-विधानसभा भेजिए, बदल दूँगा अमृतपुर की तस्वीर और तकदीर
- ग्रामीणों से डोर-टू-डोर किया सम्पर्क, मांगा वोट और समर्थन
- जगह-जगह समर्थकों ने किया स्वागत, जी भर के मिलीं दुआएं और आशीर्वाद
फर्रुखाबाद, यूपी की आवाज।
डॉ.जितेन्द्र यादव ने घर-घर समाजवाद की अलख जगाई। उन्होंने लोगों से वोट के साथ-साथ समर्थन भी मांगा। कहा विधानसभा पहुंचाइए, अमृतपुर की तस्वीर और तकदीर दोनों बदल दूँगा।
क्षेत्र के चौमुखी विकास बेहतर, चिकित्सा व अच्छी शिक्षा के लिए समाजवादी पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील। अमृतपुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी डा0 जितेन्द्र यादव ने ब्लाक शमशाबाद के वेनी नगला, गूजरपुर, बकसुरी, लोहापानी, दनियापुर, गदनपुर, गदनपुर वक्स, बैरामपुर, भटपुरा, दुबरी, गढिय़ा यादव वाली, पाती नगला, भुलभुलापुर, नरुआ नगला, लुखड़ापुर, हुसैनपुर, अजीजाबाद, कैचिया, बेरासराय गजा सहित एक दर्जन से अधिक ग्रामसभाओं का डोर-टू-डोर जन सम्पर्क कर वोट मांगे और कहा कि सपा को जिताये और अखिलेश को मुख्यमंत्री बनाये। अमृतपुर विधानसभा प्रत्याशी डा0 जितेन्द्र यादव ने कहा कि आप हमे अपना प्रतिनिधि बनाकर विधानसभा भेजेंगे तो जो विधायक निधि मिलेगी, उतना ही पैसा क्षेत्र के चौमुखी विकास व क्षेत्र की जनता के लिए मैं दूगा और निधि का हिसाब जनता अपने पास रखेगी। हमारी सरकार आने पर ३०० यूनिट बिजली मुफ्त, प्रत्येक फसल के एम0एस0पी0 प्रदान की जायेगी, किसानों को सिंचाई के लिए बिजली मुफ्त दी जायेगी। किसानों के गन्ने का भुगतान 15 दिन के अंदर कराया जायेगा। उन्होंने कहा योगी के शासन में गाय भूखों मर रही हैं, गंगा गन्दगी से दुखी है और ग्रामीण खून के आंसू रो रहे हैं। उन्होंने कहा कितने अच्छे काम भाजपा ने किए हैं, गंगा की गोद से गंगा एक्सप्रेस-वे को दूर कर दिया। अगर यह बन जाता तो अमृतपुर भारत के नक्शे पर चमक जाता, लेकिन फर्रुखाबाद के जनप्रतिनिधियों की बाबा के दरबार में सुनी ही नहीं गयी और शाहजहांपुर के नेता हमसे गंगा एक्सप्रेस-वे छीन ले गए। इसे भूलेगा नहीं फर्रुखाबाद। यह गुस्सा ईवीएम मशीन के जरिए निकलेगा।
समाजवादी पेंशन पुन: शुरु कर 18 हजार रुपये प्रति वर्ष गरीब वृद्ध, जरुरतमंद महिलाओं व वीपीएल परिवारों को दिया जायेगा। नौजवानों को लेपटॉप दिये जायेंगे। किसान आंदोलन में शहीद हुए अन्नदाताओं के आश्रितों को 25-25 लाख रुपया आर्थिक रुप में दिया जायेगा, आदि के संदर्भ में जानकारी देते हुए कहा कि पार्टी के पक्ष में मतदान कर सपा की सरकार बनवाये। इस दौरान मुख्य रुप से कार्यक्रम प्रभारी मनोज मिश्रा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य राकेश यादव, ुसुभाष पाल, रजत क्रांतिकारी आदि दर्जनों लोग मौजूद थे।