गोशाईगंज की ऐतिहासिक मांग पूरी, ओवरब्रिज को मिली स्वीकृति – डॉ. सर्वेश वर्मा ने CM योगी से विकास के लिए रखी नई माँगें
गोशाईगंज (अयोध्या), 15 जुलाई 2025:
गोशाईगंज की जनता के लिए आज का दिन ऐतिहासिक साबित हुआ। पिछले तीन दशकों से लंबित ओवरब्रिज निर्माण की मांग आखिरकार पूरी हो गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस बहुप्रतीक्षित ओवरब्रिज को स्वीकृति प्रदान कर दी है, जिससे क्षेत्रवासियों में हर्ष और उत्साह की लहर दौड़ गई है।
मुख्यमंत्री से मुलाकात, क्षेत्रवासियों की ओर से आभार
डॉ. सर्वेश कुमार वर्मा (भाजपा नेता, गोशाईगंज) ने 15 जुलाई को मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर अयोध्या के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी से भेंट की और गोशाईगंज विधानसभा के लाखों नागरिकों की ओर से हार्दिक आभार व्यक्त किया।
उन्होंने कहा—
“यह ओवरब्रिज केवल एक निर्माण कार्य नहीं, बल्कि गोशाईगंज के लोगों के लिए सुविधा, सुरक्षा और समृद्धि का प्रतीक बनेगा।”
नई विकास योजनाओं का ज्ञापन सौंपा
डॉ. वर्मा ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री को एक विस्तृत ज्ञापन भी सौंपा जिसमें शिक्षा, संस्कृति और सड़क विकास से जुड़ी कई महत्वपूर्ण मांगें शामिल थीं।
प्रमुख मांग:
टण्डौली क्रॉसिंग से राजापुर सरैया होते हुए श्रृंगी ऋषि आश्रम तक जाने वाला संपर्क मार्ग जो किसानों, व्यापारियों और श्रद्धालुओं के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है— उसके चौड़ीकरण और उच्चीकृत निर्माण की मांग भी डॉ. वर्मा ने उठाई।
“यह सड़क न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ भी है,” – डॉ. सर्वेश वर्मा
गोशाईगंज को मिलेगा अयोध्या जैसा गौरव
डॉ. वर्मा ने विश्वास जताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में गोशाईगंज को भी अयोध्या की तरह धार्मिक, सांस्कृतिक और बुनियादी विकास में ऊंचाई पर ले जाया जाएगा।
उन्होंने कहा,
“अब समय आ गया है कि धार्मिक पर्यटन, कृषि विकास और सड़क संपर्क को एकजुट करके ग्राम और नगर के समन्वित विकास को प्राथमिकता दी जाए।”
एक नजर में:
ओवरब्रिज को मिली स्वीकृति: तीन दशक पुरानी मांग पूरी
मुख्यमंत्री से सीधी मुलाकात: जनता की ओर से आभार
नई विकास परियोजनाएं प्रस्तावित: शिक्षा, सड़क और संस्कृति पर फोकस
धार्मिक स्थलों को जोड़ने वाली सड़क के चौड़ीकरण की माँग
भाजपा नेता डॉ. सर्वेश वर्मा की पहल में तेजी