- डॉ. जितेंद्र यादव ने जनसंपर्क कर मतदाताओं से मांगा वोट व सपोर्ट
फर्रुखाबाद, यूपी की आवाज।
क्षेत्र के चहुंमुखी विकास, बेहतर शिक्षा, उचित चिकित्सा दिलाने व जीवनभर मानव सेवा करते रहेंगे। यह बात अमृतपुर विधानसभा क्षेत्र के सपा प्रत्याशी ने जन सम्पर्क के दौरान मतदाताओं से कहीं। कई क्षेत्रों में मतदाता बोले कि बेटा तुम्हे आने की जरुरत नहीं, इस बार हम लोगों ने तुम्हे जिताने का मन बना लिया है। यहां से तुम्हे जिताकर भेजेंगे। समाजवादी पार्टी के अमृतपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी डॉ0 जितेंद्र यादव ने ब्लाक राजेपुर के एक दर्जन से अधिक ग्राम सभाओं का दौरा कर समाजवादी पार्टी के पक्ष में मतदान करने की मतदाताओं से अपील की। सपा प्रत्याशी डा0 जितेंद्र यादव जिस गांव गली में गए ग्रामीणों ने उन्हें हाथों-हाथ लिया और जिताने का भरोसा दिलाया। उन्होंने भी क्षेत्रीय जनता से वादा किया। उन्होंने कहा कि समाज सेवा करते रहे है और करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में चिकित्सालय, शिक्षा संस्थान स्थापित कराएंगे। उन्होंने ब्लाक राजेपुर ग्राम चाचूपुर, आतर, दिवशीपुर, सिया, नवादा, महमदपुर, सरा, खुटिया आदि ग्राम सभाओं का दौरा किया।
उन्होंने कहा कि यह चुनाव युवाओं का भविष्य तय करेगा। इसलिए चूकना नहीं है। बेरोजगारी को खात्मा करने के लिए व किसानों की खुशहाली के लिए मुझे जिताकर भेजे, जिससे अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बन सकें। ग्रामीणों ने उन्हें आशीर्वाद देते हुए जिताकर भेजने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि सपा सरकार बनने पर पुरानी पेंशन को बहाल किया जाएगा। किसानों के लिए फंड बनाकर 15 दिन में गन्ने का भुगतान देंगे। 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जायेगी। प्रत्येक फसल के लिए एमएसपी प्रदान की जायेगी। किसानों को सिंचाई के लिए बिजली मुफ्त दी जायेगी। किसानों को ब्याज मुफ्त लोन दिया जायेगा। समाजवादी पेंशन योजना को फिर शुरु किया जायेगा। जिसके तहत 18 हजार रुपये प्रतिवर्ष गरीब वृद्धों, जरुरतमंद महिलाओं एवं बीपीएल परिवारों को दिया जायेगा। नौजवानों को लैपटॉप दिया जायेगा। किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों के परिजनों को 25-25 लाख रुपया की आर्थिक मदद और सम्मान में किसान स्मारक बनाया जायेगा। आईटी के क्षेत्र में 22 लाख रोजगार की व्यवस्था की जायेगी। पुरानी पेंशन योजना को बहाल किया जायेगा, आदि को बताया। इस दौरान डॉ0 पुष्पेंद्र यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य भजनलाल, विवेक यादव, वरुण यादव, ग्राम सिया ग्राम प्रधान राधाकृष्ण त्रिवेदी, जोगेन्द्र सिंह, आशाराम यादव, हरिवर्धन सिंह, ब्रह्मानंद, ओमप्रकाश, ग्राम नवादा से ग्राम प्रधान कालीचरण, देवेन्द्र यादव, जंगबहादुर, मानसिंह, हरिश्चन्द्र, रामतीरथ, ग्राम आंतर से ग्राम प्रधान करणवीर सिंह, प्रदीप सिंह कोटेदार, सोनू सिंह, उदयवीर सिंह, कौशलेन्द्र सिंह, अन्जू, अशोक कुमार पांडेय, विपिन बाजपेयी, डा0 विनय तिवारी, रामनाथ दुबे, ग्राम दिवसीपुर से बृजन्दन, विपिन कुमार, ग्राम सरा से रमेश चन्द्र, सुधीर कुमार यादव, शिवनाथ, सूरज यादव, कालीचरण, ग्राम खुटिया से अनंतराम द्विवेदी आदि लोग मौजूद रहे। इस दौरान उत्साही ग्रामीणों ने डॉ0 जितेंद्र यादव के समर्थन में नारे लगाये। साथ ही कहा कि उनको भारी मतों से यहां से जिताकर भेजेंगे। ग्रामीणों ने कहा कि हमें स्वच्छ व साफ सुथरी छवि का प्रत्याशी चाहिए, जो हमारे क्षेत्र का चंहुमुखी विकास कर सके।