मतदाताओं का जताया आभार
फर्रुखाबाद, यूपी की आवाज।
बीते करीब एक माह से चल रहा चुनावी शोर तीसरे चरण के २० फरवरी को हुए मतदान के बाद थम गया। चुनाव समाप्त होने के बाद प्रत्याशियों ने सुकून महसूस किया और अपने परिजनों के साथ दिन बिताया।
बताते चलें कि बीते करीब एक माह से चुनाव की धमाचौकड़ी में प्रत्याशियों का सुख चैन छिन सा गया था। वह रात दिन क्षेत्र में चुनाव प्रचार में व्यस्त दिखे। यहां तक कि खाना पीना भी ठीक से नहीं हो सका। २० फरवरी को जैसे ही चुनाव खत्म हुआ, तब प्रत्याशियों ने मतदान होने के बाद राहत की सांस ली। सोमवार को अमृतपुर विधानसभा क्षेत्र से सपा प्रत्याशी डॉ0 जितेंद्र यादव परिजनों के साथ समय बिताते नजर आये। इतना ही नहीं नवाबगंज ब्लाक प्रमुख डॉ. अनीता रंजन ने भी अपने पति जितेंद्र यादव का चुनाव प्रचार में पूरा साथ दिया और क्षेत्र में तूफानी जनसंपर्क कर मतदाताओं से भावनात्मक रिश्ता भी जोड़ा। सोमवार को वह भी घर में बच्चों के साथ समय बिताती नजर आयीं।
वहीं डॉ0 जितेंद्र यादव ने सकुशल चुनाव सम्पन्न हो जाने के बाद मतदाताओं का आभार जताया। उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के बाद वह जनता का ऋण क्षेत्र में विकास कार्य करके चुकायेंगे। उन्होंने समर्थकों से चुनाव की समीक्षा भी की और उनका तहेदिल से शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी पूर्ण बहुमत से सरकार बनायेगी। तीन चरणों के हुए मतदान से यह साबित हो गया है कि भाजपा का सूपड़ा साफ हो गया है। जनता ने भाजपा को पूरी तरह से नकार दिया है।