उत्तर प्रदेश मेरा शहर

किन्नरों ने महिला बिल का किया स्वागत, कहा-हमें भी मिले आरक्षण

  • किन्नरों को प्रधानमंत्री मोदी पर भरोसा : कौशल्यानंद गिरि
यूपी की आवाज

प्रयागराज। महिलाओं के लिए 33 फीसदी के आरक्षण देने वाली नारी शक्ति वंदन बिल पास होने के बाद अब किन्नरों को भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आस जगी है। प्रदेश अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्यानंद गिरि ने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में महिलाओं के लिए आरक्षण देने वाला विधेयक पारित हो गया, जिससे महिलाओं को आगे बढ़ने में मदद मिलेगी।

किन्नर कल्याण बोर्ड (उप्र) की वरिष्ठ सदस्य कौशल्यानंद गिरी ने बैरहाना के न्यू इन्द्रपुरी काॅलोनी स्थित आवास पर शिष्यों के साथ आज हुई बैठक में कहा कि देश में किन्नरों की संख्या कम नहीं है। यह सरकार सबका साथ- सबका विकास के नारे के साथ काम कर रही है। इसलिए देश भर के लाखों किन्नरों को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति विश्वास भी बढ़ा है। किन्नरों को प्रधानमंत्री पर भरोसा है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि किन्नरों को भी आरक्षण देने की जरूरत है ताकि वह भी समाज की मुख्यधारा में आ सकें।

महामंडलेश्वर ने कहा कि किन्नरों को मुख्यधारा में लाने के उद्देश्य से ही प्रदेश सरकार ने किन्नर कल्याण बोर्ड गठित किया है। अभी तक की सरकारें किन्नरों के कल्याण के लिए कोई प्रयास नहीं करती थीं। अब इस सरकार में किन्नरों के विकास के लिए कई योजनाएं भी चलाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों में पुरुष और महिला वार्ड के साथ-साथ अब पहली बार किन्नरों के लिए अलग वार्ड बनाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि नारी शक्ति वंदन बिल की तरह ही किन्नरों के लिए इस तरह के बिल लाए जाने की जरूरत है, जिससे कि उनको राजनीतिक संरक्षण पूरी तरह से मिल सके और देश के लाखों किन्नर समाज की मुख्य धारा में आकर अपना विकास कर सकें। बैठक में किन्नर अखाड़ा की श्रीमहंत संजनानंद गिरि, नैना, शोभा, मनीषा, शिवानी, राधिका, नगमा, चारू, सीता, सविता, शालिनी, आशा,पुष्पा, काव्या, नीलम सहित बड़ी संख्या में शिष्य उपस्थित थे।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Ad