यूपी की आवाज
मेरठ। खरखौदा पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाकर पूर्व सैनिक ने अपनी पत्नी के साथ शुक्रवार को एसएसपी कार्यालय पर आत्मदाह का प्रयास किया। किसी तरह से पुलिसकर्मियों ने दौड़कर उन्हें बचाया। इस बुजुर्ग पूर्व सैनिक ने लगभग एक महीने पहले एसएसपी की कार के आगे कूदकर जान देने का भी प्रयास किया था।
मूलरूप से सरधना क्षेत्र के रहने वाले बुजुर्ग पूर्व सैनिक वीरेंद्र सिंह इस समय खरखौदा थाना क्षेत्र के कैली गांव के निवासी हैं। चार अगस्त को वीरेंद्र सिंह ने एसएसपी रोहित सिंह सजवाण की कार के आगे छलांग लगा ली थी। उनका आरोप है कि पुत्रवधु ने उन्हें इच्छा मृत्यु के हालात पर लाकर खड़ा कर दिया है। पुत्रवधू ने उनके घर में तोड़फोड़ करते हुए लगभग एक लाख रुपये भी लूट लिये, लेकिन पुलिस सीसीटीवी की फुटेज होने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। उस समय एसएसपी ने पूर्व सैनिक को अपना मोबाइल नंबर देकर कार्रवाई नहीं होने पर शिकायत करने को कहा था।
शुक्रवार को पूर्व सैनिक ने अपनी पत्नी सविता के साथ एसएसपी कार्यालय पर पहुंच कर अपने ऊपर केरोसिन का तेल छिड़क लिया और आग लगाने का प्रयास किया। यह देखकर वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने दौड़कर उन्हें बचाया। पूर्व सैनिक ने पुलिसकर्मियों को चिल्ला-चिल्ला कर अपनी व्यथा बताई। बुजुर्ग ने बताया कि उनके पुत्र नीतीश का विवाह ग्राम कुनकुरा की युवती से हुआ था। दोनों के बीच विवाद चल रहा है। पुत्रवधु ने पति, ससुर समेत कई पर दहेज उत्पीड़न समेत कई आरोपों में मुकदमे दर्ज कराए हुए हैं। आरोप है कि पुत्रवधु ने घर में लगे सीसीटीवी भी पुलिस की मौजूदगी में तोड़ डाले। इसके बाद भी पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है।
हाईवे पर युवक ने किया आत्मदाह का प्रयास
एनएच-58 बाइपास पर बागपत रोड फ्लाईओवर के नीचे एक युवक ने अपने ऊपर केरोसिन का तेल छिड़क लिया और जमकर हंगामा किया। युवक ने आरोप लगाया कि जानी पुलिस ने उसे फर्जी मुकदमे में जेल भेजने की तैयारी कर ली थी। जेल नहीं भेजने के बदले उससे 15 हजार रुपये रिश्वत ली गई। उसने कहा कि गरीब आदमी का जीना मुहाल हो गया है। ऐसे में वह अपना जीवन खत्म कर लेगा। पुलिस ने युवक को समझा-बुझाकर शांत किया और उसे टीपीनगर थाने ले गई।