यूपी की आवाज
फर्रुखाबाद। खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के तहत चलाये जा रहे अभियान के तहत सहायक आयुक्त खाद्य सय्यद शाहनवाज हैदर आबिदी के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने मीट की दुकानों पर छापेमारी कर २० मीट विक्रेताओं के चालन कर दिये।
जानकारी के अनुसार मुख्य खाद्य सुरक्षाधिकारी आशुतोष राय के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षाधिकारी बिजेन्द्र कुमार, डा0 शैलेन्द्र रावत, अरुण कुमार मिश्र, विमल कुमार, आशीष कुमार वर्मा की संयुक्त टीम ने नवाबगंज मेन बाजार स्थित वारशी चिकन शॉप आसिफ अली पुत्र शराफत अली की दुकान पर छापा मारा। बिना खाद्य पंजीकरण के व्यवसाये करने पर चालान कर दिया। पुलगालिब पुलिया कायमगंज स्थित शोहेब कुरैशी पुत्र असलम कुरैशी की दुकान पर छापा मारा, वहीं लालबाग कायमगंज स्थित मोहम्मद शहरान कुरैशी पुत्र शरीफ कुरैशी के मीट शॉप पर छापा मारा, नवाबगंज मेन बाजार स्थित इदरीश पुत्र स्व0 लियाकत अली के चिकन शॉप प्रतिष्ठान पर छापा मारा, असगर रोड फर्रुखाबाद स्थित तालिब पुत्र राशिद निवासी कटरा भोली खां के मीट शॉप पर छापा मारा, गढ़ी कोहना स्थित तौफिक चौधरी पुत्र हबीब चौधरी के प्रतिष्ठान पर छापा मारा, लालसराय स्थित मोहम्मद सरताज पुत्र कल्लू कुरैशी निवासी मोहल्ला डबग्रान के मीट शाप प्रतिष्ठान पर छापा मारा, लालगेट निकट स्थित मोहम्मद सलीम पुत्र मेंहदी हसन के मीट शॉप पर छापा मारा, असगर रोड स्थित इन्तकाब हुसैन पुत्र शफीक हुसैन निवासी ढिलावल आंशिक के मीट शॉप पर छापा मारा, घेरश्यामू खां स्थित बिलाल पुत्र मोहम्मद इलियास निवासी तकिया नशरत शाह के प्रतिष्ठान पर छापा मारा, सोता बहादुरपुर स्थित रहीश अहमद के मीट शॉप पर छापा मारा, बरगद चौराहा याकूतगंज स्थित राकेश पुत्र लाला के मीट शॉप पर छापा मारा, वहीं मोहम्मद आदिल निवासी मोहल्ला पठनऊ के मीट शॉप पर छापा मारा, राजेश व कंचन उर्फ प्रदीप नरेन्द्र कुमार के प्रतिष्ठान पर छापा मारा, बघार नाला स्थित शरिक कुरैशी व मोहम्मद मोहसिन के प्रतिष्ठान पर छापा मारा, अमेठी जदीद स्थित अब्दुल मरुफ की दुकान पर छापा मारा, चांदपुर पांचाल घाट स्थित अच्छन कुरैशी व शमसाद निवासी अमेठी जदीद के प्रतिष्ठान पर छापा मारा गया। सभी बिना खाद्य पंजीकरण के व्यवसाय करते मिले जिनका चालान कर दिया गया।
संदिग्ध परिस्थिति में बालिका की मौत, मचा परिजनों में कोहराम
कायमगंज(फर्रुखाबाद)। नगर से सटे गांव पितौरा निवासी अजीत सिंह की 9 वर्षीय पुत्री गुनगुन की गुरुवार को अचानक हालत बिगड़ गयी। परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्यकेंद्र में लेकर पहुंचे। जहाँ तैनात डॉक्टर ने उसे देखकर मृत घोषित कर दिया। उसकी मौत की खबर सुनते ही परिवार मे कोहराम मच गया।