फर्रुखाबाद-
उत्तर प्रदेश की छोटी काशी फर्रुखाबाद एक बार फिर चर्चा में है। नवाबगंज के एसडीओ रविन्द्र प्रकाश गौतम देश की भावी पीढ़ी को क्या सिखाना चाहते हैं, यह तो वह ही बता सकते हैं। उन्होंने एक महानतम कारनामा किया है। अमेरिका जैसी महाशक्ति की भी नाक में दम करने वाले आतंकवादी ओसामा बिन लादेन का चित्र एसडीओ ने अपने कार्यालय में लगा दिया और उसके नीचे लिखा है विश्व का सर्वश्रेष्ठ अवर अभियंता। फोटो अब तेजी से वायरल हो रही है और विद्युत विभाग के अधिकारियों को जवाब देते नहीं बन रहा है।
जिले के नवाबगंज में तैनात विद्युत वितरण निगम के एक एसडीओ ने अपने कार्यालय में मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री, बाबा भीमराव आंबेडकर और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को छोड़ कर ओसामा बिन लादेन की फोटो लगाई है। इसकी विभागीय अधिकारियों को जानकारी हुई, लेकिन एसडीओ के पत्राचार और उसकी भाषा के डर से किसी भी अधिकारी ने आपत्ति तक नहीं उठाई।
एसडीओ ने ओसामा बिन लादेन को विश्व का सर्वश्रेष्ठ अवर अभियंता लिखा है। यह फोटा वायरल हो रही है। आतंकी ओसामा बिन लादेन की यह फोटो नवाबगंज एसडीओ रविंद्र प्रकाश गौतम के कार्यालय में लगी है। वह ओसामा बिन लादेन को विश्व का सर्वश्रेष्ठ अवर अभियंता मानते हैं। एसडीओ का कहना है कि वह विश्व के सर्वश्रेष्ठ अवर अभियंता हैं। इसलिए फोटो लगाई है। अधीक्षण अभियंता एसके श्रीवास्तव और मुख्य अभियंता कानपुर राकेश वर्मा ने फोन उठाना तक बंद कर दिया है। इससे पहले एसडीओ, एमडी समेत अन्य अधिकारियों के खिलाफ पत्र लिख चुके हैं, जिसकी भाषा देखकर एमडी और सीएमडी ने कार्रवाई करने की हिम्मत नहीं दिखाई। भारतीय किसान यूनियन (भारत) के जिलाध्यक्ष प्रमोद मिश्रा ने मामले की जानकारी जिलाधिकारी से लेकर विभागीय अधिकारियों को देकर कार्यवाही की मांग की। भाकियू भारत के जिलाध्यक्ष प्रमोद मिश्रा ने बताया कि सरकारी कार्यालय में आतंकी का फोटो लगाना बेहद निदनीय है। जिसकी शिकायत उच्चाधिकारियो से की है। आतंकी का फोटो लगाने वाले एसडीओ पर कार्यवाही न हुई तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा। जानकारी मिली है फोटो कार्यालय से हटा दिया गया है, लेकिन क्या विभाग ऐसे एसडीओ पर कोई कार्रवाई करेगा यह देखने वाली बात है।