फतेहपुर: अजरौली धाता में हत्या की घटना पर शैलेश पटेल ने जताई गहरी संवेदना, पीड़ित परिवार को दिलाया न्याय का भरोसा
फतेहपुर, 29 अगस्त 2025। फतेहपुर के अजरौली धाता में कुर्मी समाज के एक व्यक्ति की निर्मम हत्या और दो अन्य लोगों पर जानलेवा हमले की घटना से क्षेत्र में गहरा आक्रोश है। इस दुखद घटना की जानकारी मिलते ही समाजसेवी शैलेश पटेल (भावी प्रत्याशी- स्नातक एमएलसी प्रयागराज-झाँसी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष NSCT, अध्यक्ष- सरदार वल्लभ भाई पटेल चेतना मंच) शुक्रवार को पीड़ित परिवार से मिलने पहुँचे।

परिवार से मुलाकात कर श्री पटेल ने शोक संवेदना व्यक्त की और भरोसा दिलाया कि “सरदार पटेल चेतना मंच व पूरा समाज न्याय की इस लड़ाई में परिवार के साथ खड़ा है।”
उन्होंने कहा—
“यदि हमारे परिवार को जल्द न्याय नहीं मिला तो आगे होने वाली किसी भी स्थिति की पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।”
शैलेश पटेल ने प्रशासन से मांग की कि दोषियों पर शीघ्र और कड़ी कार्रवाई की जाए। साथ ही सरकार से आग्रह किया कि मृतक के परिजनों को 50 लाख रुपये का मुआवज़ा दिया जाए तथा घायल व्यक्तियों को सर्वश्रेष्ठ उपचार के साथ उचित मुआवज़ा और स्थायी सुरक्षा प्रदान की जाए।
उन्होंने कहा कि ऐसी कार्रवाई से न केवल पीड़ित परिवार को न्याय मिलेगा बल्कि समाज का भी शासन-प्रशासन पर विश्वास कायम रहेगा।












