अपराध उत्तर प्रदेश

चुनावी रंजिश में की थी पूर्व प्रधान की गोली मारकर हत्या, हत्यारोपी गिरफ्तार

यूपी की आवाज

फिरोजाबाद। थाना जसराना पुलिस टीम ने गुरूवार को पूर्व प्रधान की गोली मारकर हत्या करने वाले हत्यारोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त असलाह भी बरामद किया है।

थानाध्यक्ष जसराना महेष सिंह पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गस्त पर थे तभी उन्होंने सूचना पर अभियुक्त संजू उर्फ संजीव पुत्र मलिखान निवासी नगला नदिया, जसराना को पचवा तिराहे से गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभिुयक्त द्वारा 27 जुलाई 2023 को गांव विलासपुर के पूर्व प्रधान सूरजपाल (50) की गोली मारकर हत्या की थी। अभियुक्त के कब्जे से आलाकत्ल एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय दो जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुये है। पुलिस ने कार्यवाही कर उसे जेल भेजा है।

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त ने चुनावी रंजिष के चलते पूर्व प्रधान की खेत पर जाते समय गोली मारकर हत्या की थी। इस हत्याकांण्ड़ में षामिल दो अभियुक्तों जितेन्द्र कुमार और अजय कुमार को पुलिस पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Ad