रांची। भाद्रमास की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को विनायक चतुर्थी और गणेश चौठ के नाम से भी जाना जाता है। गणेश चतुर्थी इस बार 18 सितंबर को है। यह व्रत चतुर्थी से शुरू होकर अनंत चतुर्थी तक मनाया जाता है। हालांकि गणेश चतुर्थी को लेकर शहर के पंडितों में मतभेद है।
कहीं 18 सितम्बर तो कहीं 19 सितम्बर को गणेश चतुर्थी मना रहे हैं। इसमें गणपति की विधि-विधान से पूजा की जाती है। पंडित मनोज पांडेय ने बताया कि गणेश चतुर्थी की पूजा से घर में स्थायी धन का लाभ होता है और घर में सुख-शांति बनी रहती है। गणपति की मूर्ति को पूजा के लिए सबसे शुभ माना जाता है। वहीं दूसरी ओर नगड़ाटोली में भगवान गणेश की 15 फीट की प्रतिमा स्थापित की जाएगी।