अपराध उत्तर प्रदेश

पूर्व मंत्री के बेटे को हनी ट्रैप मामले में फंसाने की आरोपित युवती गिरफ्तार

यूपी की आवाज

मुरादाबाद। पूर्व मंत्री के बेटे को हनी ट्रैप मामले में फंसाने की आरोपित युवती को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपित महिला पर 15 लाख रुपये मांगने का भी आरोप था।

कुछ माह पहले पूर्व मंत्री हाजी अकबर हुसैन के चिकित्सक बेटे नईम अकबर ने पड़ोस के गांव की युवती पर हनी ट्रैप में फंसाने का आरोप लगाया था। युवती पर 15 लाख रुपये मांगने का भी आरोप था। बताया था कि इस दौरान युवती उसको ब्लैकमेल करते हुए उसके साथ अलग-अलग स्थानों पर घूमने भी गई थी और कुछ अश्लील वीडियो और फोटो उसने बना लिए थे। इसके बदले वह काफी समय से उसको ब्लैकमेल कर रही थी और लगातार वह उसको पैसे देता चला रहा था। बताया गया था कि 30 जून को जब वह अपने घर आया था तो युवती ने उससे 15 लाख रुपये की मांग की थी। उसने असमर्थता दिखाई तो युवती ने उसको धमकाते हुए झूठे मुकदमे में फंसने की धमकी दी थी। पुलिस ने नईम अकबर की तहरीर पर युवती, उसकी बुआ और पिता सहित तीन आरोपित लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। आरोपित युवती तभी से फरार थी। मंगलवार को पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Ad