राजनीती

एआईएमआईएम चीफ ओवैसी को सरकारने दी जेड श्रेणी सुरक्षा

  • हमला करने वाला सचिन भाजपा समर्थक
  • हमलावर सचिन शाहीन बाग में गोली चलाने वाले गोपाल शर्मा का है समर्थक

लखनऊ, यूपी की आवाज।
एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी पर हमला करनेे वाला भाजपा का समर्थक है और वह शाहीन बाग में गोली चलाने वाले गोपाल शर्मा का है समर्थक भी है। पुलिस उससे सख्ती से पूछताछ कर रही है। सरकार ने ओवैसी को जेड श्रेणी सुरक्षा प्रदान कर दी है।


आपको बता दें गुरुवार शाम एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर दो युवकों ने तीन से चार राउण्ड फायर झोंके थे। फायरिंग के निशान ओवैसी की गाड़ी पर मिले थे। ओवैसी उस गाड़ी में नहीं थे। अब हमले के बाद गृह मंत्रालय ने असदुद्दीन ओवैसी को जेड प्लस सुरक्षा दे दी है। अब ओवैसी के सुरक्षा घेरे में सीआरपीएफ के जवान रहेंगे। उधर, दो हमलावरों शुभम और सचिन को पुलिस आज कोर्ट में पेश कर सकती है। सूबे के एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार का दावा है कि सांसद के धर्म विरोधी भड़काऊ भाषणों और 2013-14 के दौरान अयोध्या मंदिर को लेकर ओवैसी की टिप्पणी से आहत होकर आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल मेरठ रेंज के आईजी प्रवीण कुमार हापुड़ जिले में डेरा डाले हुए हैं।
एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि इस मामले में सचिन निवासी दुरियाई, थाना बादलपुर (ग्रेटर नोएडा) और शुभम निवासी गांव सापला बेगमपुर, थाना नकुड़ (सहारनपुर) को गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से एक-एक अवैध पिस्टल व हमले में प्रयुक्त ऑल्टो कार बरामद हुई है। इस मामले में ओवैसी के प्रतिनिधि यामीन ने थाना पिलखुवा में जानलेवा हमला और 7 क्रिमिनल एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया है।
अब यह मामला प्रदेश भर में राजनीतिक रंग भी ले रहा है।

Ad