मिर्जापुर में ‘एक पौध पितरों के नाम’ अभियान के तहत ग्रीन गुरु जी ने किया पौधरोपण
मिर्जापुर, 21 सितम्बर 2025। पितृविसर्जन के अवसर पर आज मिर्जापुर में ‘एक पौध पितरों के नाम’ विशेष पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम पर्यावरण शुद्धिकरण अभियान के संस्थापक एवं सचिव अनिल कुमार सिंह ‘ग्रीन गुरु जी’ के नेतृत्व में आयोजित हुआ।
ग्रीन गुरु जी, जिन्हें हाल ही में मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा गंगा सेवक सम्मान से सम्मानित किया गया था, ने आज अभियान के 3736वें दिन भी पौधरोपण की परंपरा को जारी रखते हुए मिर्जापुर के भोला गार्डन, जे.पी.पुरम कॉलोनी, कतवारूपुर में पौधे लगाए।
इस अवसर पर इन्सुलिन और लिली के पौधे गार्डन परिसर में लगाए गए। पंजाब से आई श्रीमती पूजा अरोड़ा, श्री शंभूनाथ सिंह, बालक करण यादव, प्रधानाचार्या रेखा चौरसिया सहित कई अन्य लोगों ने इस अभियान में भागीदारी की। साथ ही ग्रीन गुरु जी ने श्रीमती रेखा चौरसिया को एक लिली का पौध सप्रेम भेंट किया।
ग्रीन गुरु जी ने बताया कि उनका उद्देश्य केवल पौध लगाना नहीं, बल्कि लोगों को पर्यावरण संरक्षण और वृक्षारोपण के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने कहा:
“हमारा लक्ष्य है – हरी-भरी धरती, शुद्ध वातावरण। हर दिन पौधरोपण का सिलसिला जारी रहेगा, ताकि आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रकृति को सुरक्षित रखा जा सके।”
उल्लेखनीय है कि ग्रीन गुरु जी का यह अभियान 01 जुलाई 2015 से निरंतर जारी है और अब तक हजारों पौधे लगाए जा चुके हैं।