उत्तर प्रदेश

 आम्रपाली सोसाइटी में लिफ्ट गिरने के हादसे में मरने वालों की शिनाख्त

यूपी की आवाज

गौतमबुद्धनगर। ग्रेटर नोएडा की आम्रपाली ड्रीम वैली सोसाइटी में शुक्रवार को एक निर्माणाधीन इमारत की लिफ्ट गिरी। हादसे में चार लोगों की मौत हुई है, जिनकी पहचान पुलिस ने कर ली है। घायलों का पास के अस्पताल में इलाज चल रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना का संज्ञान लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (मध्य नोएडा) राजीव दीक्षित ने बताया कि बिसरख थाना क्षेत्र स्थित गौर सिटी एक मूर्ति के पास ‘आम्रपाली ड्रीम वैली सोसाइटी’ के निर्माणाधीन में मजदूर निर्माण सामग्री के साथ 14वें तल से ग्राउंड फ्लोर की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान अचानक सर्विस लिफ्ट टूट गई। उसमें सवार चारों मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। पांच लोग घायल है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। श्री दीक्षित ने बताया कि हादसे में जिन लोगों की मौत हुई है, उनकी शिनाख्त विपुल मंडल (45), अरुण मंडल (40), इश्तियाक (23) और आरिस (22) के रूप में हुई है। घायलों में कुलदीप पाल, अरवल, कैफ अली, अली मोहम्मद समेत पांच मजदूरों का इलाज चल रहा है, इनमें दो की हालत नाजुक बनी हुई है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्रेटर नोएडा में हुए हादसे का संज्ञान लिया। मुख्यमंत्री ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। मुख्यमंत्री ने दोषियों के खिलाफ जांच कर सख़्त कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए है।

Tags

Ad