लखनऊ, यूपी की आवाज।
बांदा जेल में बंद बाहुबली मुख्तार अंसारी के करीबी जुगनू वालिया के संपत्ति को आलमबाग पुलिस ने बुधवार को कुर्क की। बीती 28 अक्टूबर की रात चिकचिक रेस्टोरेंट संचालक की हत्या के मामले में यह कार्रवाई की गई है। करीब छह घंटे तक कुर्की की कार्रवाई हुई। पुलिस ने पूरी कार्रवाई की वीडियोग्राफी कराई। इसके बाद घर पर ताला जड़ दिया गया। वहीं, जुगनू की तलाश में पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं। पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर के निर्देश पर डीसीपी सेंट्रल ने जुगनू पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित है।
पुलिस ने जब्त किया सामान, घर पर जड़ा तालाः
इंस्पेक्टर आलमबाग अनिल कुमार सिंह ने बताया कि रेस्टोरेंट सांचालक जसविंदर सिंह की हत्या के मामले में अबतक आठ लोग जेल जा चुके हैं। जुगनू फरार चल रहा है। तलाश में दबिश दी जा रही थी वह नहीं मिला। कोर्ट में भी हाजिर नहीं हुआ। उसके घर पर पहले नोटिस चस्पा की गई थी। कुर्की से पहले बुधवार को डुगडुगी पिटवाई गई। इसके बाद गवाहों की मौजूदगी में पुलिस और प्रशानिक टीम के साथ घर में जो माल मिला उसकी सूची तैयार की गई। सारा माल जब्त कर लिया गया। करीब छह घंटे तक चली कार्रवाई के बाद सारा माल थाने में लाकर रखा गया है।
यह था मामलाः
बीती 28 अक्टूबर की रात संचालक जसविंदर सिंह अपने चिकचिक रेस्टोरेंट पर थे। इस बीच कार सवार दो लोग पहुंचे। उन्होंने खाने का आर्डर किया। जसविंदर निकले तो कार सवारों ने गोली मार कर हत्या कर दी और भाग निकले। जसविंदर को ट्रामा में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी। मामले में जसविंदर के परिवारजन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया। पड़ताल मेंं हत्या की साजिश रचने में और कई बिंदुओं में जुगनू की संलिपत्ता मिली। पकड़े गए सभी आरोपित जुगनू वालिया के करीबी थे।
पहले पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर जब्त हुई थी 2.25 करोड़ की संपत्तिः
जुगनू वालिया के खिलाफ पहले भी संपत्ति जब्त की कार्रवाई हो चुकी है। उस पर सूदखोरी के कारोबार में कपड़ा व्यवसायी अमनप्रीत सिंह की हत्या में कार्रवाई हुई थी। लखनऊ केे पहले पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय के निर्देश पर 2.25 करोड़ की संपत्ति जब्त की गई थी। जिसमेंं आडी और बीएमडब्ल्यू समेत आठ लग्जरी कार थीं। अमनप्रीत सिह की हत्या में जुगनू जेल भी गया था। उसके बाद जमानत पर छूटा था।