उत्तर प्रदेश

“मीट एट आगरा 2025” के लिए मंत्री नन्दी को आमंत्रण, फुटवियर इंडस्ट्री में बढ़ेगी नई रफ्तार

“मीट एट आगरा” के लिए औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता ‘नन्दी’ को आमंत्रण – फुटवियर उद्योग को वैश्विक मंच देने की तैयारी तेज

लखनऊ, 5 अक्टूबर 2025 | ब्यूरो रिपोर्ट, यूपी की आवाज़
आगरा फुटवियर मैन्युफैक्चरर्स एंड एक्सपोर्टर्स चेम्बर (AFMEC) के प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता ‘नन्दी’ से उनके सरकारी आवास 6 कालीदास मार्ग, लखनऊ पर मुलाकात की।

प्रतिनिधिमंडल ने आगामी “मीट एट आगरा 2025” – फुटवियर इंडस्ट्री के सबसे बड़े तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय आयोजन के लिए मंत्री नन्दी को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया। यह आयोजन 7 से 9 नवम्बर 2025 तक आगरा ट्रेड सेंटर में होने जा रहा है।

मंत्री नन्दी का आश्वासन

मंत्री नन्दी ने आमंत्रण स्वीकार करते हुए आयोजन में अपनी उपस्थिति का आश्वासन दिया।
उन्होंने कहा – “मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार आत्मनिर्भर भारत और आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश के विजन को साकार करने के लिए निरंतर कार्यरत है। मीट एट आगरा जैसे आयोजन उद्योग जगत को वैश्विक पहचान देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।”

मंत्री ने इस अवसर पर प्रदेश के औद्योगिक विकास, निवेश और निर्यात संभावनाओं पर भी प्रतिनिधिमंडल से विस्तृत चर्चा की।

फुटवियर उद्योग का उत्सव बनेगा “मीट एट आगरा”

AFMEC के अध्यक्ष गोपाल गुप्ता ने बताया कि “मीट एट आगरा” का यह 17वां संस्करण होगा।
उन्होंने कहा – “यह आयोजन अब सिर्फ एक बिज़नेस एक्सपो नहीं, बल्कि फुटवियर इंडस्ट्री का सबसे बड़ा उत्सव बन चुका है। इसमें देश-विदेश से फैक्ट्रियों के मालिक, डिज़ाइनर, सप्लायर और निवेशक शामिल होंगे।”

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में नए इनोवेशन, आधुनिक तकनीक, वैश्विक बाजार के रुझान और बिज़नेस नेटवर्किंग के अवसर मिलेंगे।
“यह मंच उत्तर प्रदेश को फुटवियर मैन्युफैक्चरिंग हब के रूप में स्थापित करने में अहम भूमिका निभा रहा है,” उन्होंने कहा।

प्रतिनिधिमंडल में शामिल रहे प्रमुख सदस्य

प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष गोपाल गुप्ता, उपाध्यक्ष राजीव वासन, राजेश सहगल, सुनील मनचंदा, और अनिरुद्ध तिवारी समेत कई वरिष्ठ सदस्य उपस्थित रहे।

Ad

देश-दुनियाँ