उत्तर प्रदेश

आगरा बना फुटवियर इंडस्ट्री का ग्लोबल हब – 17वें ‘मीट एट आगरा 2025’ का कल होगा भव्य आगाज़

17वें “मीट एट आगरा” के लिए सज गया आगरा ट्रेड सेंटर, फुटवियर इंडस्ट्री का सबसे बड़ा आयोजन कल से शुरू

आगरा, 6 नवंबर 2025 | ब्यूरो रिपोर्ट – यूपी की आवाज़

ताजनगरी आगरा एक बार फिर विश्व के फुटवियर उद्योग का केंद्र बनने के लिए तैयार है। 7, 8 और 9 नवंबर 2025 को आगरा ट्रेड सेंटर में आयोजित होने जा रहे तीन दिवसीय 17वें “मीट एट आगरा” फुटवियर इंटरनेशनल ट्रेड फेयर की सारी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं।

इस भव्य आयोजन का उद्घाटन उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ शुक्रवार सुबह 11 बजे करेंगे। फेयर में 250+ एग्जीबिटर्स, 8,000+ ट्रेड विजिटर्स और कुल 25,000 से अधिक आगंतुकों के शामिल होने की उम्मीद है।


वैश्विक फुटवियर इंडस्ट्री एक मंच पर

आगरा फुटवियर मैन्युफैक्चरर्स एंड एक्सपोर्टर्स चैंबर (AFMEC) के अध्यक्ष गोपाल गुप्ता ने बताया कि इस वर्ष का आयोजन अब तक का सबसे बड़ा होगा।
उन्होंने कहा – “यह आयोजन अब सिर्फ ट्रेड फेयर नहीं, बल्कि फुटवियर इंडस्ट्री का त्यौहार बन चुका है। 7,200 वर्ग मीटर क्षेत्र में विश्व की नवीनतम मशीनरी, लेदर टेक्नोलॉजी, और मैन्युफैक्चरिंग इनोवेशन का प्रदर्शन होगा।”

अध्यक्ष ने बताया कि भारत की फुटवियर इंडस्ट्री अब ₹95,000 करोड़ के घरेलू बाजार तक पहुँच चुकी है, जबकि 5.7 बिलियन अमेरिकी डॉलर का निर्यात दर्ज किया गया है। यह क्षेत्र अब 15 लाख से अधिक लोगों को रोजगार दे रहा है, और “मीट एट आगरा” इस प्रगति को नई दिशा देगा।


MSME से लेकर ग्लोबल ब्रांड तक – सब एक छत के नीचे

एफमेक उपाध्यक्ष राजेश सहगल ने कहा – “यह आयोजन MSME से लेकर ग्लोबल ब्रांड्स तक सभी को जोड़ता है। हर वर्ष बढ़ती भागीदारी इस बात का प्रमाण है कि ‘मीट एट आगरा’ अब अंतरराष्ट्रीय पहचान बना चुका है।” एफमेक महासचिव प्रदीप वासन ने कहा कि विदेशी प्रदर्शकों और व्यापारिक प्रतिनिधियों की मौजूदगी से यह आयोजन भारतीय उद्योग को वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए प्रेरित करता है।


सेमिनार, इनोवेशन और सम्मान

फेयर के दौरान हर दिन तकनीकी सत्र और पैनल डिस्कशन आयोजित होंगे। 9 नवंबर को “जूता इंडस्ट्री के वर्तमान परिदृश्य” पर विशेष सत्र होगा, जिसका संचालन ज़ी बिज़नेस के SME एडिटर सौरभ मनचंदा करेंगे। फेयर के अंतिम दिन “बेस्ट एग्जीबिटर्स अवार्ड” के साथ मीडिया ब्रीफिंग भी होगी।


आयोजन समिति और विशेष उपस्थिति

आयोजन समिति के चेयरमैन कुलबीर सिंह, एफमेक संस्थापक दलजीत सिंह, पूर्व अध्यक्ष पूरन डावर, उपाध्यक्ष राजीव वासन, कोषाध्यक्ष चंद्र मोहन सचदेवा, और अनिरुद्ध तिवारी सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।
फेयर में सुरक्षा और ऊर्जा समाधान के लिए फायर फाइटिंग सिस्टम और सोलर प्लांट डिस्प्ले भी आकर्षण का केंद्र होंगे।


फेयर की विशेष जानकारियाँ:

  • तिथि: 7, 8 और 9 नवंबर 2025

  • स्थान: आगरा ट्रेड सेंटर, आगरा

  • समय: सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक

  • कुल प्रदर्शनी क्षेत्र: 7,200 वर्ग मीटर

  • प्रदर्शक: 250+

  • ट्रेड विजिटर्स: 8,000+

  • कुल फुटफॉल: 25,000+


“मीट एट आगरा” केवल एक व्यापारिक आयोजन नहीं, बल्कि ‘मेक इन इंडिया’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ के विजन को गति देने वाला एक सशक्त मंच है, जो उत्तर प्रदेश को वैश्विक फुटवियर राजधानी बनाने की दिशा में अग्रसर है।

                 विज्ञापन:

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Ad

देश-दुनियाँ