उत्तर प्रदेश

UP वित्त मंत्री सुरेश खन्ना की भाभी सरला खन्ना का निधन, अंतिम संस्कार में शामिल हुए कई मंत्री

शाहजहाँपुर से दुखद समाचार: वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना की भाभी सरला खन्ना का निधन, अंतिम संस्कार में मंत्री और सांसद हुए शामिल

शाहजहाँपुर, यूपी | उत्तर प्रदेश सरकार में वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना की भाभी सरला खन्ना का मंगलवार को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। वे काफी समय से अस्वस्थ थीं और उनका इलाज लखनऊ के एक निजी अस्पताल में चल रहा था।

भाभी के निधन की सूचना मिलते ही मंत्री सुरेश खन्ना लखनऊ से रवाना होकर मंगलवार को ही शाहजहाँपुर स्थित अपने आवास पहुंच गए। निधन के समाचार के बाद प्रदेश भर से नेताओं और शुभचिंतकों का उनके आवास पर तांता लग गया।

बुधवार को सुबह 11 बजे अंतिम यात्रा निकाली गई, जिसमें वित्त मंत्री सुरेश खन्ना और शाहजहाँपुर से भाजपा सांसद अरुण सागर ने अर्थी को कंधा दिया। अंतिम यात्रा गर्रा नदी स्थित श्मशान घाट तक पहुंची, जहां भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।

इस दुःखद अवसर पर उत्तर प्रदेश के कई मंत्री और वरिष्ठ नेता मंत्री खन्ना के आवास पहुंचे और शोक व्यक्त किया।
इनमें प्रमुख रूप से शामिल थे:

  • विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना

  • सहकारिता मंत्री जे.पी.एस. राठौर

  • जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह

  • परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह

  • मंत्री अरुण कुमार

  • मंत्री के.पी. मलिक

इसके अलावा अंतिम संस्कार में उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति के सदस्य शाहीन अंसारी, वरिष्ठ समाजसेवी और अधिवक्ता शाहनवाज खाँ, स्थानीय नेता, डॉक्टर, व्यापारी, अधिवक्ता और सभी धर्मों के लोग उपस्थित रहे।

ज्ञात हो कि सुरेश कुमार खन्ना शाहजहाँपुर नगर विधानसभा से नौवीं बार विधायक बने हैं। उनके परिवार में बड़े भाई कमलेश कुमार खन्ना, भाभी स्व. सरला खन्ना, और दो भतीजे जयप्रकाश खन्नाचंद्रशेखर खन्ना (धीरू) हैं।

शोक की इस घड़ी में शाहजहाँपुर सहित समूचे प्रदेश से शोक संवेदनाएं व्यक्त की जा रही हैं।
रिपोर्ट: सुखविंदर सिंह, ब्यूरो चीफ – यूपी की आवाज

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Ad