उत्तर प्रदेश

MSME नीति, निवेश और नवाचार पर केंद्रित होगा आगरा का MSME कॉन्क्लेव 2025

सरकार और उद्योग जगत के बीच सेतु बनेगा MSME कॉन्क्लेव : पूरन डावर

आगरा, एमएसएमई कॉन्क्लेव 2025 की औपचारिक घोषणा आज आगरा के आईटीसी मुगल होटल में एक भव्य कार्यक्रम के दौरान की गई। यह आयोजन फुटवियर एवं चमड़ा उद्योग विकास परिषद और भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 13 जुलाई को आगरा के होटल जेपी पैलेस एंड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया जाएगा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूरन डावर, चेयरमैन – फुटवियर एवं चमड़ा उद्योग विकास परिषद, ने कहा कि “MSME कॉन्क्लेव सरकार और उद्योग जगत के बीच एक मजबूत सेतु साबित होगा। यह आयोजन नीतियों, निवेश और नवाचार पर केंद्रित रहेगा जिससे सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों को नई दिशा मिलेगी।”



मुख्य अतिथि और अधिकारीगण की उपस्थिति

कॉन्क्लेव में केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। वहीं, केंद्र और राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भी इसमें भाग लेंगे, जिनमें प्रमुख हैं:

  • निधि केसरवानी (IAS) – संयुक्त सचिव, DPIIT

  • राकेश कुमार सिंह (IAS) – सीईओ, यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA)

  • मयूर माहेश्वरी (IAS) – सीईओ, UPSIDA


कॉन्क्लेव के प्रमुख विषय

यह आयोजन MSME क्षेत्र के नवाचार, वैश्विक प्रतिस्पर्धा, निर्यात विस्तार, वित्तीय समावेशन, ब्रांडिंग, तकनीकी उन्नयन और स्किल डेवेलपमेंट जैसे ज्वलंत विषयों पर केंद्रित रहेगा।

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के सहायक महाप्रबंधक पुनीत शर्मा और संदीप गुप्ता ने बताया कि उद्यमियों को MSME योजनाओं के प्रति जागरूक करना इसका मुख्य उद्देश्य है।

SIDBI, MSME-DFO और NSIC के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी योजनाओं, ऋण, तकनीकी सहायता व नवाचार सहयोग से संबंधित जानकारी साझा की।


उद्योग जगत की सक्रिय भागीदारी

  • AFMEC के महासचिव राजीव वासन ने सरकार और उद्योग के बीच संवाद को मजबूती देने की बात कही।

  • राजेश गर्ग, एमडी – प्रकाश डीजल्स, ने सरकार-उद्योग समन्वय को आज की सबसे बड़ी आवश्यकता बताया।

  • CIFI यूपी अध्यक्ष ओपींदर सिंह लवली ने कहा कि MSME भारत की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं और यह कॉन्क्लेव उनके लिए निर्णायक मंच बनेगा।

  • डॉ. सुशील गुप्ता, अध्यक्ष – APSA, ने स्किल डेवेलपमेंट की जरूरत पर ज़ोर दिया।


उपस्थित प्रमुख गणमान्य

  • दीपक मनचंदा – महासचिव, IFCOMA

  • ललित अरोरा, अनिरुद्ध तिवारी, प्रदीप वासन – AFMEC

  • अजय शर्मा – महासचिव, कॉर्पोरेट काउंसिल फॉर लीडरशिप एंड अवेयरनेस

  • बृजेश शर्मा, अविनाश वर्मा – संयोजक

  • डॉ. तरुण शर्मा – मंच संचालन

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Ad