अपराध उत्तर प्रदेश

प्रदूषण उपचार संयंत्र लगाने के नाम पर नर्सिंग होम के संचालक से साढ़े 4 लाख की ठगी, केस दर्ज

  • पुलिस अधीक्षक नगर के आदेश पर थाना सिविल लाइन पुलिस ने आरोपित के खिलाफ दर्ज की नामजद रिपोर्ट
यूपी की आवाज

मुरादाबाद। मुरादाबाद के थाना सिविल लाइन क्षेत्र स्थित निजी नर्सिंग होम के संचालक चिकित्सक ने पुलिस अधीक्षक नगर को दी तहरीर में अपने निर्माणाधीन नर्सिंग होम में प्रदूषण उपचार संयंत्र (ईटीपी) लगाने के नाम पर ग्रेटर नोएडा की एक कंपनी का स्वामी बताने वाले आरोपित साढ़े 4 लाख रुपये ठगने का आरोप लगाया था। एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया के आदेश पर सोमवार को थाना सिविल लाइंस पुलिस ने आरोपित के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली।

थाना सिविल लाइंस थाना में स्थित मानसी नर्सिंग होम के संचालक डा. मनोज सक्सेना ने एसपी सिटी को दी तहरीर में बताया कि उन्हें नर्सिंग होम में एसटीबी-ईटीबी प्लांट लगाना था। 02 अक्टूबर 2021 को हिमांशु नायक नाम के व्यक्ति ने खुद को ग्रेटर नोएडा की इनव्रो स्मार्ट सिस्टम कंपनी का स्वामी बताते हुए उनसे संपर्क किया। आरोपी ने 7.47 लाख रुपये प्लांट का खर्च बताया और एक साल की देखभाल की बात कही। चिकित्सक ने उसे चेक के माध्य से 4.50 लाख रुपये दे दिए। जिसमें आरोपी ने नर्सिंग होम में केवल 25 प्रतिशत काम किया और गायब हो गया। जिसके बाद चिकित्सक ने फोन पर उससे बात कि तो वह टरकाता रहा। जिसके बाद चिकित्सक आगे का काम किसी ओर से करा रहे हैं।

इंस्पेक्टर सिविल लाइन आरपी शर्मा ने बताया एसपी सिटी के आदेश पर पीड़ित चिकित्सक की तहरीर के आधार पर मामले में गौतमबुद्ध नगर निवासी हिमांशु नायक के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Ad