राजनीती

जिन 88 सीटों पर ईवीएम में खराबी का हो-हल्ला मचा, उनमें 60 बीजेपी और 28 सपा ने जीतीं

लखनऊ, यूपी की आवाज।

यूपी नतीजों के ठीक पहले अलीगढ़, सहारनपुर, कौशांबी, वाराणसी, शामली समेत 13 जगहों पर ईवीएम में गड़बड़ी के वीडियोज वायरल हुए। मामला इतना बढ़ा कि अखिलेश यादव ने गुस्से में प्रेस कॉन्फ्रेंस तक कर डाली। हालांकि नतीजों के बाद ईवीएम की खराबी की बहसें बंद हो गई हैं। हमने यहां सिर्फ उन सीटों के नतीजों को खंगाला, जहां ईवीएम को लेकर सवाल उठे थे। उन्हें बारी-बारी से बताते हैं। आखिर में उन 3 सीटों की चर्चा भी करेंगे जहां बीजेपी उम्मीदवारों ने माफी मांगी थी। पहले ईवीएम पर बात करते हैं…

शामली की 3 सीटें, सपा ने ईवीएम खराबी की शिकायत की
शामली में 10 फरवरी को वोटिंग थी। समाजवादी पार्टी ने जिले के कई बूथ पर गरीब मतदाताओं को डरा-धमका कर वापस भेजने का आरोप लगाया था। चुनाव आयोग से कार्रवाई करने की भी मांग की थी। जिले में कुल 3 विधानसभा हैं।

नतीजाः सपा-RLD ने तीनों सीटें जीती

  • शामली: RLD के प्रसन्न चौधरी जीते
  • थाना भवन: RLD के अशरफ अली खान जीते
  • कैराना: सपा के नाहिद हसन जीते

मुरादाबाद की 6 सीटें, सपा ने EVM बदलने की साजिश का आरोप लगाया
जिले में 1500 से ज्यादा बैलेट पेपर खाली मिले। जिसको लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने खूब हंगामा किया। सपा नेताओं ने आरोप लगाया कि ईवीएम मशीन बदल दी गई हैं। मुरादाबाद जिले में कुल 6 विधानसभा सीटें हैं।

नतीजाः 6 विधानसभा सीटों में से 5 सपा ने जीती

  • ठाकुरद्वारा: सपा के नवाब जान जीते
  • कांठ: सपा के कमाल अख्तर जीते
  • मुरादाबाद ग्रामीण: सपा से मोहम्मद नासिर जीते
  • मुरादाबाद शहर: सपा के मोहम्मद यूसुफ अंसारी हारे
  • कुंदरकी: सपा के जिया-उर-रहमान जीते
  • बिलारी: सपा के मोहम्मद फहीम इरफान जीते

अलीगढ़ की 7 सीटें, बीजेपी नेता पर आरोप लगा कि EVM में गड़बड़ी की है

सपा नेता अपने समर्थकों के साथ मतगणना वाली जगह पर पहुंचे। कहा, पहले बीजेपी के पूर्व विधायकों ने स्ट्रांग रूम तक जाकर निरीक्षण किया। लेकिन सपा के प्रत्याशी को सुरक्षाकर्मियों ने अंदर जाने से रोक दिया। सपा ने आरोप लगाया कि भाजपा नेता ईवीएम में गड़बड़ी करने की कोशिश कर रहे हैं। अलीगढ़ में कुल 7 विधानसभा सीटें हैं।

नतीजा: सभी 7 विधानसभा सीटें BJP ने जीती

  • अलीगढ़: बीजेपी के मुक्ता राजा जीते
  • खैर: बीजेपी के अनूप सिंह उर्फ अनिल प्रधान जीते
  • बरौली: बीजेपी के ठाकुर जय वीर सिंह जीते
  • अतरौली: बीजेपी के संदीप कुमार सिंह जीते
  • छर्रा: बीजेपी के रविंद पाल सिंह जीते
  • इग्लास: बीजेपी के राजकुमार सहयोगी जीते
  • कोल: बीजेपी के अनिल पाराशर जीते

आगरा की 9 सीटें, अधिकारी की गाड़ी में छेनी और हथौड़ा मिलने पर हंगामा
आगरा में अधिकारी की गाड़ी को सपा के कार्यकर्ताओं ने रोक ली। उनका कहना था कि गाड़ी से सूटकेस में छेनी और हथौड़ी मिले हैं। आगरा में कुल 9 विधानसभा सीट हैं।

नतीजा: सभी 9 विधानसभा सीट बीजेपी के खाते में

  • आगरा कैंट: बीजेपी के डॉ जीएस धर्मेश जीते
  • आगरा नॉर्थ: बीजेपी के पुरुषोत्तम खंडेलवाल जीते
  • आगरा रूरल: बीजेपी की बेबी रानी मौर्या जीतीं
  • आगरा साउथ: बीजेपी के योगेन्द्र उपाध्याय जीते
  • बाह: बीजेपी की रानी पक्षालिका सिंह जीतीं
  • एत्मादपुर: बीजेपी के डॉ धर्मपाल सिंह जीते
  • फतेहाबाद: बीजेपी के छोटे लाल वर्मा जीते
  • फतेहपुर सीकरी: बीजेपी के बाबू लाल जीते
  • खेरागढ़: बीजेपी के भगवान सिंह कुशवाहा जीते

सहारनपुर में 7 सीटें, सपा कार्यकर्ताओं ने DM के साथ जा रही प्राइवेट गाड़ी को रोका
सपा कार्यकर्ताओं ने DM की गाड़ी के साथ एक प्राइवेट गाड़ी को रोक लिया। कार्यकर्ताओं का कहना है कि प्राइवेट गाड़ी बिना परमिशन के मतगणना स्थल पर गई। सपा कार्यकर्ताओं ने गाड़ी का पीछा किया और गाड़ी रोककर चेकिंग की। सहारनपुर जिले में कुल 7 विधानसभा सीट हैं।

नतीजा: सपा ने 2 और बीजेपी 5 सीटें जीतीं

  • बेहट: सपा प्रत्याशी उमर अली खान जीते
  • नकुड़: बीजेपी के मुकेश चौधरी जीते
  • सहारनपुर नगर: बीजेपी के राजीव गुम्बर जीते
  • सहारनपुर देहात: सपा के आशु मलिक जीते
  • देवबंद: बीजेपी के बृजेश जीते
  • रामपुर मनिहारान: बीजेपी के देवेन्दर कुमार निम जीते
  • गंगोह : बीजेपी के किरत सिंह जीतीं

बरेली की 9 सीटें, कूड़े की गाड़ी में मिले बैलेट पेपर से भरे 3 बॉक्स
मतगठना से एक दिन पहले बरेली जिले में कचरे की गाड़ी में बैलेट पेपर से भरे 3 बॉक्स मिले। कूड़े गाड़ी में बैलेट पेपर मिलने के बाद सपा के कार्यकर्ता और दूसरे दलों के नेताओं ने जमकर हंगामा किया। जिले में कुल 9 विधानसभा सीटें हैं।

नतीजा: सपा ने 2 और बीजेपी ने 7 सीटें जीती

  • बहेड़ी: सपा के अताउर रहमान जीते
  • मीरगंज: बीजेपी के डॉ डीसी वर्मा जीते
  • भोजीपुरा: सपा के शहजिल इस्लाम अंसारी
  • नवाबगंज: बीजेपी के डॉ एम पी आर्य जीते
  • फरीदपुर: बीजेपी के श्याम बिहारी लाल जीते
  • बिथरी चैनपुर: बीजेपी के डॉ राघवेंद सिंह जीते
  • बरेली शहर: बीजेपी के डॉ अरूण कुमार जीते
  • बरेली कैंट: बीजेपी के संजीव अग्रवाल जीते
  • आंवला: बीजेपी के धर्मपाल सिंह जीते

उन्नाव की 6 सीटें, मतगणना वाली जगह पर पकड़े गए लेखपाल
उन्नाव में मतगणना स्थल के पास सपा नेताओं ने लेखपाल को पकड़ा था। सपा कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि लेखपाल ईवीएम सील करने का सामान ले जा रहे थे। जिले में कुल 6 विधानसभा सीटें हैं।

नतीजा: बीजेपी ने सभी 6 सीटें, सपा जीरो

  • बांगरमऊ: बीजेपी से श्रीकान्‍त कटियार जीते
  • भगवंत नगर: बीजेपी से आशुतोष शुक्ल जीते
  • मोहान: बीजेपी से बृजेश कुमार जीते
  • पुरवा: बीजेपी से अनिल कुमार सिंह जीते
  • सफीपुर: बीजेपी से बम्बा लाल जीते
  • उन्नाव: बीजेपी के पंकज गुप्ता जीते

कानपुर की 10 सीटें, मैकेनिक के जरिए ईवीएम हैक करने का आरोप
कानपुर के मतगणना स्थल गल्ला मंडी में सपा ने अपने समर्थकों के साथ हंगामा किया। उन्होंने कहा पास के बैंक के ATM की रिपेयरिंग के बहाने ईवीएम हैक करने की कोशिश की जा रही है। कानपुर जिले में कुल 10 विधानसभा सीटें हैं।

नतीजा: सपा ने जीती सिर्फ 4, बीजेपी को मिली 6 सीटें

  • बिल्हौर: बीजेपी से मोहित सोनकर जीते
  • बिठूर: बीजेपी से अभिजीत सिंह जीते
  • कल्याणपुर: बीजेपी से नीलिमा कटियार जीतीं
  • गोविंद नगर: बीजेपी से सुरेन्द्र मैथानी जीते
  • सीसामऊ: सपा से हाजी इरफान सोलंकी जीते
  • आर्यनगर: सपा से अमिताभ बाजपेई जीते
  • किदवई नगर: बीजेपी से महेश कुमार त्रिवेदी जीते
  • कानपुर कैंट: सपा के मोहम्मद हसन को मिली जीत
  • महाराजपुर: बीजेपी के सतीश महाना जीते
  • घाटमपुर: सपा के भगवती प्रसाद जीते

लखनऊ की 9 सीटें, सपा कार्यकर्ताओं ने ईवीएम को लेकर मचाया हंगामा
लखनऊ में सपा कार्यकर्ताओं ने ईवीएम में धोखेबाजी को लेकर जमकर हंगामा किया। मतगठना जगह रमाबाई रैली स्थल पर सपा कार्यकर्ताओं ने स्ट्रांग रूम के बाहर कुर्सी लगाकर नेताओं की मौजूदगी में निगरानी किया। जिले में कुल 9 विधानसभा सीटें हैं।

नतीजा: बीजेपी ने 8 सीटें जीती, सपा को मिली सिर्फ 1 सीट

  • बख्शी का तालाब: बीजेपी के योगेश शुक्ला जीते
  • लखनऊ कैंट: बीजेपी के बृजेश पाठक जीते
  • मलिहाबाद: बीजेपी से जय देवी जीती
  • लखनऊ सेंट्रल: सपा के रवि दास मेहरोत्रा जीते
  • लखनऊ पूर्व: बीजेपी के आशुतोष टंडन जीते
  • लखनऊ उत्तर: बीजेपी के उम्मीदवार डॉ नीरज बोरा जीते
  • मोहनलालगंज: बीजेपी के अमरेश कुमार जीते
  • लखनऊ पश्चिम: बीजेपी के अंजनी कुमार श्रीवास्तव हारे
  • सरोजनी नगर: बीजेपी के राजेश्वर सिंह जीते

गाजीपुर की 7 सीटें, मतदान केंद्रों पर ईवीएम खराब मिली

जमानियां विधानसभा के राघवपुर गांव के बूथ 46, मिर्चा गांव के बूथ 222, सिया गांव के बूथ 295 और चित्रकोनी गांव के बूथ 231 पर ईवीएम खराब होने की खबर आई। इसकी वजह से एक घंटे तक मतदान नहीं हो पाया। गाजीपुर में कुल 7 विधानसभा सीटें हैं।

नतीजा: सभी 7 सीटों पर सपा और सुभासपा को मिली जीत

  • गाजीपुर सदर: सपा से जय किशन जीते
  • सैदपुर: सपा से अंकित भारती जीते
  • जखनियां: SBSP से वेदी जीतीं
  • मुहम्मदाबाद: सपा से राजेन्‍द्र कुमार जीते
  • जहूराबाद: SBSP से ओम प्रकाश राजभर जीते
  • जंगीपुर: सपा से विरेन्द्र कुमार यादव जीते
  • जमानियां: सपा से ओम प्रकाश जीते

वाराणसी की 8 सीटें, स्ट्रांग रूम के बाहर गाड़ी में मिली ईवीएम
बनारस के स्ट्रांग रूम के बाहर गाड़ी में ईवीएम मिली। इसके बाद सपा कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। हंगामे के बाद ईवीएम प्रभारी ADM नलिनीकांत सिंह को काउंटिंग के काम से हटा दिया गया। वाराणसी में कुल 8 विधानसभा सीटें हैं।

नतीजा: सभी 8 सीटों पर बीजेपी को मिली जीत

  • पिंडरा: बीजेपी से अवधेश कुमार सिंह जीते
  • अजगरा: बीजेपी से त्रिभुवन राम जीते
  • शिवपुर: बीजेपी के अनिल राजभर जीते
  • रोहनिया: अपना दल से डॉ सुनील पटेल जीते
  • वाराणसी उत्तरी: बीजेपी से रवीन्द्र जायसवाल जीते
  • वाराणसी दक्षिणी: बीजेपी से डॉ नीलकण्ठ तिवारी जीते
  • वाराणसी कैंट: बीजेपी से सौरभ श्रीवास्तव जीते
  • सेवापुरी: बीजेपी से नील रतन सिंह जीते

कौशांबी की 3 सीटें, सपा नेताओं ने चेक किया डीएम की गाड़ी
कौशांबी के डीएम सुजीत कुमार को सपा कार्यकर्ताओं ने मतगणना केंद्र के गेट पर ही रोक लिया। करीब 20 मिनट तक डीएम की गाड़ी को कार्यकर्ताओं ने चेक किया। जिले में कुल 3 विधानसभा सीटें हैं।

नतीजा: सभी 3 सीटें सपा के जीती

  • चायल: सपा से पूजा पाल जीतीं
  • सिराथू: सपा से पल्लवी पटेल जीतीं
  • मंझनपुर: सपा से इन्द्रजीत सरोज जीते

सोनभद्र की 4 सीटें, डीएम की गाड़ी में मिले बैलेट पेपर
सोनभद्र के SDM घोरावल रमेश कुमार की गाड़ी में बैलेट पेपर मिलने को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया। इसके बाद SDM को हटा कर श्याम प्रताप सिंह को चुनाव से जुड़ी जिम्मेदारियां दी गई। जिले में 4 विधानसभा सीटें हैं।

नतीजा: सभी 4 सीट बीजेपी के खाते में

  • दुद्धी: बीजेपी से रामदुलार जीते
  • घोरावल: बीजेपी से डॉ अनिल कुमार मौर्य जीते
  • ओबरा: बीजेपी से संजीव कुमार जीते
  • राबर्ट्सगंज: बीजेपी से भूपेश चौबे जीते

यहां ईवीएम की कहानी खत्म होती है। लेकिन सोनभद्र से ही एक कहानी और शुरू हुई थी। बीजेपी उम्मीदवारों के माफी मांगने की। कुल 3 लोग हैं। आइए उसकी बात कर लेते हैं।

  1. भूपेश चौबे की माफी कुबूल, कान पकड़कर उठक-बैठक करना काम आ गया 25 फरवरी को विधायक भूपेश चौबे ने रॉबर्ट्सगंज की एक सभा में कान पकड़कर उठक-बैठक करने लगे। विधायक ने पांच साल में हुई गलतियों के लिए जनता से माफी मांगी थी। चुनाव के नतीजो में भूपेश 40.29% वोटों से जीत गए।
  2. नीलकंठ तिवारी का एफबी पर लाइव आ कर माफी मांगना चुनाव में काम आ गया बीजेपी विधायक नीलकंठ तिवारी ने 2 मार्च को अपने एफबी पेज पर लाइव आकर माफी मांगी। वीडियो में वो हाथ जोड़कर कह रहे हैं कि, 5 साल मंत्री रहने की वजह से जनता को समय नहीं दे पाया हूं। वाराणसी दक्षिण सीट से विधायक नीलकंठ तिवारी ने 50.88% वोटों से जीत गए।
  3. देवेंद्र सिंह लोधी का वीडियो जारी करके क्षेत्र के गुस्साए लोगों को मनाना काम आ गया 23 जनवरी को बीजेपी विधायक देवेंद्र लोधी चुनाव प्रचार के लिए स्याना विधानसभा क्षेत्र पहुंचे। लेकिन माकड़ी गांव में पहुंचते ही ग्रामीणों ने विरोध शुरू कर दिया था। पांच सालों में विकास न करने पर लोगों ने जमकर खरी-खोटी सुनाई। हालांकि विधायक देवेंद्र लोधी ने अपनी गलती महसूस की। उन्होंने वीडियो जारी करके क्षेत्र के लोगों से माफी मांगी। चुनाव नतीजो में विधायक 58.9% वोटों से जीत गए।
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Ad