हर गांव गली से आयी आवाज अबकी बार डॉक्टर साहब
फर्रुखाबाद, यूपी की आवाज।
विधानसभा अमृतपुर से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी डॉ0 जितेंद्र यादव ने ब्लाक राजेपुर के ग्राम डांडीपुर, गढिय़ा सहित 1 दर्जन से अधिक ग्राम सभा का तूफानी दौराकर साइकिल की रफ्तार बढ़ाई। उ
न्होंने सपा सरकार में कराए गए विकास कार्य व जनकल्याणकारी योजनाओं की मतदाताओं को जानकारी दी और कहा कि आप लोग आने वाली 20 फरवरी को साइकिल चुनाव चिन्ह का बटन दबाकर समाजवादी पार्टी को जिताए और सरकार बनाने में सहयोग करें। इस दौरान बुजुर्गों ने डा0 जितेन्द्र यादव को जीत का आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा कि सपा सरकार बनने पर पुरानी पेंशन को बहाल किया जाएगा। किसानों के लिए फंड बनाकर 15 दिन में गन्ने का भुगतान देंगे। 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जायेगी। प्रत्येक फसल के लिए एमएसपी प्रदान की जायेगी। किसानों को सिंचाई के लिए बिजली मुफ्त दी जायेगी। किसानों को ब्याज मुफ्त लोन दिया जायेगा। समाजवादी पेंशन योजना को फिर शुरु किया जायेगा। जिसके तहत 18 हजार रुपये प्रतिवर्ष गरीब वृद्धों, जरुरतमंद महिलाओं एवं बीपीएल परिवारों को दिया जायेगा। नौजवानों को लैपटॉप दिया जायेगा। किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों के परिजनों को 25-25 लाख रुपया की आर्थिक मदद और सम्मान में किसान स्मारक बनाया जायेगा। आईटी के क्षेत्र में 22 लाख रोजगार की व्यवस्था की जायेगी। पुरानी पेंशन योजना को बहाल किया जायेगा, आदि को बताया। डा0 जितेन्द्र यादव ने अपने समर्थकों के साथ ग्राम महमदपुर, गांधी, नया गांव (उजरामऊ), बिलालपुर, नगला घाघ, डबरी, गाजीपुर, रतनपुर, चित्रकूट, गौटियापूर्वी, कनकापुर आदि ग्रामों में जन सम्पर्क कर वोट मांगे। इस दौरान पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष राजीव चतुर्वेदी, डा0 पुष्पेन्द्र यादव, मनोज सिंह, संदीप सिंह, विवेकानंद, प्रवीन, दिवाकर कुशवाहा, रामतीर्थ, देशराज, जय प्रकाश, चेतराम, बाबू सिंह, वीरपाल, शिव प्रसाद, प्रभात, राजवीर, रामवीर, रामचरन सिंह मौजूद रहे।