उत्तर प्रदेश

उप्र में बिजली उपभोक्ताओं से सम्पर्क के लिए ‘फोन घुमाओ अभियान’ शुरू

यूपी की आवाज

लखनऊ। विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं के त्वरित निस्तारण, विद्युत कार्मिकों और उपभोक्ताओं के बीच बेहतर संबंध तथा विद्युत आपूर्ति के सापेक्ष मूल्य प्राप्त करने के उद्देश्य से शुक्रवार को फोन घुमाओ अभियान का शुभारंभ किया गया। यह अभियान 30 सितंबर तक अनवरत चलेगा। यह जानकारी उप्र पॉवर कॉरपोरेशन के अध्यक्ष डॉ. आशीष गोयल ने दी।

डॉ. गोयल ने मीडिया को बताया कि उपभोक्ता हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। उनसे विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी सम्पर्क कर उनकी विद्युत संबंधी समस्याओं का त्वरित निस्तारण कराएं, साथ ही उन्हें प्रेरित करें कि वे अपना बिजली बिल समय से जमा करें, जिससे प्रदेश की विद्युत व्यवस्था और बेहतर बनायी जा सके। इस महत्वपूर्ण उदेश्य के तहत यह अभियान प्रारम्भ किया गया है।

इस अभियान में उप्र पॉवर कारपोरेशन के अध्यक्ष, प्रबंध निदेशक, निदेशक तथा वितरण निगमों के प्रबंध निदेशक प्रतिदिन 10 उपभोक्ताओं से फोन पर सम्पर्क करेंगे। इसी तरह सभी डिस्काम के निदेशक तथा डिस्काम मुख्यालय पर तैनात समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी 15 उपभोक्तओं से सम्पर्क करेंगे। इसी तरह मुख्य अभियंता वितरण, उपखंड अधिकारी वितरण तथा अवर अभियंता वितरण 30 उपभोक्तओं से फोन मिलाकर उनसे जानकारी प्राप्त करेंगे। साथ ही उन्हें समय से अपना बिजली बिल जमा करने का आग्रह करेंगे।

अधीक्षण अभियंता (वितरण) 35, अधिशाषी अभियन्ता वितरण 50, टेक्नीशियन तथा एसएसओ 50, संविदाकर्मी 20 तथा जोन, मंडल, खंड मुख्यालय पर तैनात समस्त अधिकरी एवं कर्मचारी 20 उपभोक्तओं से फोन पर सम्पर्क करेंगे। अभियान को सफल एवं प्रभावी बनाने के लिए वितरण निगमों के प्रबंध निदेशकों को एक विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किया गया है। इसमें निर्देशित किया गया है कि अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाये।

Tags
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Ad