देश-दुनियाँ

प्रधानमंत्री ने भारतीय पुरुष हॉकी टीम को हॉकी-5एस एशिया कप जीतने पर दी बधाई

यूपी की आवाज

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय पुरुष हॉकी टीम को हॉकी-5एस एशिया कप जीतने पर बधाई दी है।

प्रधानमंत्री ने ट्विटर के जरिए कहा, “हॉकी-5एस एशिया कप में चैंपियन! भारतीय पुरुष हॉकी टीम को शानदार जीत के लिए बधाई। यह हमारे खिलाड़ियों के अटूट समर्पण का प्रमाण है और इस जीत के साथ, हमने अगले साल ओमान में हॉकी-5 विश्व कप में अपना स्थान भी सुरक्षित कर लिया है। हमारे खिलाड़ियों का धैर्य और दृढ़ संकल्प हमारे देशवासियों को प्रेरणा देता है।”

उल्लेखनीय है कि भारत ने फाइनल में पेनल्टी शूटआउट में पाकिस्तान को हराकर ओमान के सलालाह में पुरुष हॉकी-5एस एशिया कप 2023 जीत लिया है। मध्यांतर तक पाकिस्तान 3-2 से आगे था, लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने अंतिम सीटी बजने से पहले खेल को 4-4 से बराबर कर दिया।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Ad