उत्तर प्रदेश

प्रधानमंत्री मोदी ने गंजारी में रखी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला

यूपी की आवाज

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को राजातालाब गंजारी में पूर्वांचल के पहले और यूपी के तीसरे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का बटन दबाकर शिलान्यास किया। इसके बाद लघु वीडियो फिल्म के जरिए स्टेडियम के बारे में बताया गया। खास बात यह है कि इस अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भगवान शिव और काशी की झलक दिखेगी। लगभग 30 हज़ार क्षमता वाले स्टेडियम की वास्तुशैली काशी और सनातन धर्म के अनुकूल होगी। जिसमें भगवान शिव की महिमा दिखेगी।

अर्धचंद्राकार छत, त्रिशूल के आकार की फ्लड-लाइट, घाट की सीढ़ियों पर आधारित बैठने की व्यवस्था, बिल्डिंग पर बिल्वपत्र के आकार की धातु की चादरों के डिजाइन विकसित किए जायेंगे। स्टेडियम का प्रवेश द्वार और लाउंज डमरू के स्वरूप में होगा। स्टेडियम का बाहरी हिस्सा धातु के बने भगवान शंकर को अत्यंत प्रिय बेलपत्र से सजाया जाएगा। स्टेडियम 30.60 एकड़ जमीन पर बनेगा। इस स्टेडियम के निर्माण में 330 करोड़ रुपये की लागत आएगी। स्टेडियम में सात पिच होंगी। यहां 30,000 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी। स्टेडियम लगभग 30 माह में बनकर तैयार हो जाएगा। शिलान्यास के अवसर पर बीसीसीआई के सचिव जय शाह, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, कपिल देव, सुनील गावस्कर, गुडप्पा विश्वनाथ, रवि शास्त्री, कर्सन घावरी, दिलीप वेंगसरकर आदि की भी खास मौजूदगी रही। गंजारी में बन रहे स्टेडियम में भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच होंगे। प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इकाना, कानपुर में ग्रीन पार्क के बाद वाराणसी में प्रदेश का तीसरा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम होगा।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी खुली जीप से योगी के साथ गंजारी जनसभा स्थल पर पहुंचे

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री बाबतपुर एयरपोर्ट से वायुसेना के हेलिकॉप्टर से राजातालाब गंजारी के अस्थायी हेलीपैड पर उतरे। यहां से प्रधानमंत्री खुली जीप में रोड शो कर पुष्पवर्षा के बीच लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए जनसभा स्थल पर पहुंचे। जीप पर प्रधानमंत्री के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी सवार रहे। इस दौरान पूरे पंडाल में मोदी-मोदी की गूंज फिजाओं में रही। कार्यक्रम में एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी का जादू लोगों के सिर चढ़ कर बोलता रहा। गंजारी स्थित जनसभा स्थल पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। जनसभा स्थल के मंच पर बीसीसीआई के सचिव जय शाह, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, कपिल देव, सुनील गावस्कर,गुडप्पा विश्वनाथ, रवि शास्त्री, कर्सन घावरी, दिलीप वेंगसरकर आदि की भी खास मौजूदगी रही।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Ad