राजनीती

अमृतपुर के विकास का वादा कर डॉ.अनीता रंजन ने मांगे पति के लिए वोट

  • कहा- विकास की साइकिल का बटन दबाएं

फर्रुखाबाद, यूपी की आवाज।
उत्तर प्रदेश की जनपद फर्रुखाबाद की अमृतपुर विधानसभा सीट पर सपा प्रत्याशी डॉ.जितेन्द्र यादव को भारी जनसमर्थन मिल रहा है। डॉ.जितेन्द्र यादव की पत्नी नवाबगंज की ब्लाक प्रमुख डॉ.अनीता रंजन ने पति के लिए जनसमर्थन मांगा। डॉ.अनीता रंजन को बुजुर्गों का आशीर्वाद मिला और लोगों ने उत्साहित होकर कहा इस बार डॉ.जितेन्द्र यादव ही अमृतपुर के विधायक बनेंगे।
समाजवादी पार्टी अमृतपुर विधानसभा प्रत्याशी व अपने पति डा0 जितेन्द्र यादव के लिए डोर-टू-डोर कोविड नियमों का पालन करते हुए ग्राम आंतर, महमदपुर, दिउसी हुसैनपुर सहित कई ग्राम पंचायतों में ग्रामीणों के घर-घर जाकर वोट मांगे। उन्होंने कहा कि इस बार अत्याचारी सरकार को उखाड़ कर फेंकना है तो सपा को वोट देना है। उन्होंने बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि आने वाली 20 फरवरी को साइकिल चुनाव चिन्ह के सामने वाला बटन दबाकर जिताने की अपील की। इस दौरान ग्रामीणों ने सपा प्रत्याशी डा0 जितेन्द्र यादव को जिताकर भेजने का भरोसा दिया। इसके अलावा डा0 अनीता रंजन ने कोला, सरह, दुर्जनपुरवा, खुटिया, सिया, नवादा, कुंवरपुरवा, कड़हर, भुडिय़ा, तेरा अकबरपुर का भी डा0 अनीता रंजन ने डोर-टू-डोर समर्थकों के साथ सघन जनसम्पर्क कर वोट मांगे। इस दौरान अशोक पाण्डेय, विकास यादव, सुधीर यादव आदि मौजूद रहे। जनसंपर्क के दौरान बुजुर्गों ने उन्हें अपना आशीर्वाद देकर वोट देने का आश्वासन दिया। वहीं कई ग्रामीणों ने उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया। जिस पर डॉ0 अनीता रंजन ने कहा कि जीतने पर सभी की समस्याओं का समाधान किया जायेगा।

Ad