राजनीती

रामगोपाल यादव ने किया जीत का दावा : कहा- सपा सरकार बनने पर पहले दिन से लागू होगी पुरानी पेंशन

फिरोजाबाद, यूपी की आवाज।
समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने विधानसभा चुनाव में सपा की जीत का दावा किया है। उन्होंने कहा है कि प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने के पहले दिन से ही पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू कर दी जाएगी। रामगोपाल यादव सोमवार को फिरोजाबाद में हाईवे स्थित जेएस सिटी में सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल के उद्धाटन समारोह में आए थे।

प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने कहा कि हिंदुस्तान की शिक्षा व्यवस्था पूरी दुनिया में सबसे अच्छी है। लेकिन यहां सरकारी और प्राइवेट स्कूलों की फीस में असमानता है। अगर प्राइवेट स्कूल संचालक फीस कम कर दें, तो मध्यम वर्ग के बच्चे भी अच्छी शिक्षा ग्रहण कर सकते हैं।

शिक्षा के गिरते स्तर पर व्यक्त की चिंता

उन्होंने शिक्षा के गिरते स्तर पर उन्होंने चिंता व्यक्त की। शिक्षाविदों को चेताया कि अगर शिक्षा में सुधार नहीं किया तो युवा सिपाही भी नहीं बन पाएगा। सरकारी नौकरी लिखित परीक्षा पर आधारित कर दी गई है। इस अवसर पर जयपुरिया स्कूल के ग्रुप निदेशक कनक गुप्ता, जेएस विश्वविद्यालय के संस्थापक जगदीश यादव, डॉ. पीएस यादव, चेयरपर्सन डॉ. गीता यादव आदि मौजूद रहे।

Ad