देश-दुनियाँ

बराक ओबामा को चुनावी बहस में छकाने वाले सैमुअल जोसेफ वुर्जेलबैकर का निधन

एजेंसी

वाशिंगटन। अमेरिका में 2008 के राष्ट्रपति पद के चुनाव में प्रचार अभियान के दौरान बराक ओबामा को बहस में छकाने वाले सैमुअल जोसेफ वुर्जेलबैकर का 49 वर्ष की आयु में रविवार को निधन हो गया। उन्होंने मिल्वौकी से लगभग 60 मील उत्तर में कैम्पबेलस्पोर्ट, विस्कॉन्सिन में अपने आवास पर अंतिम सांस ली।

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट में वुर्जेलबैकर के निधन की पुष्टि उनकी पत्नी केटी और उनके बेटे के बयान के हवाले से की गई है। दोनों ने खुलासा किया है कि वे अग्नाशय के कैंसर से जूझ रहे थे। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि ओबामा के साथ वुर्जेलबैकर की बहस ने उन्हें राजनीतिक सुर्खियों में ला दिया था। वुर्जेलबैकर ने आर्थिक नीतियों के बारे में गंभीर सवाल खड़े किए थे।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ओबामा से उनके सवाल और धन वितरण पर उनकी प्रतिक्रिया केबल समाचार प्लेटफार्म पर गूंज उठी। इससे वह प्रचार अभियान में केंद्र बिंदु बन गए। तत्कालीन ओबामा के प्रतिद्वंद्वी अमेरिकी सीनेटर जॉन मैक्केन ने बहस के दौरान बार-बार ‘जो द प्लंबर’ के रूप में वुर्जेलबैकर का जिक्र करते हुए इसका फायदा भी उठाया। वुर्जेलबैकर ने बाद में मैक्केन और सारा पॉलिन के साथ प्रचार किया। उनके परिवार में पत्नी केटी और चार संतान हैं।

Ad