शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज में अफरा-तफरी: ऑपरेशन थिएटर से निकले धुएं से मचा हड़कंप, गैस लीक की अफवाह से मची भगदड़
शाहजहांपुर, यूपी की आवाज ब्यूरो रिपोर्ट
शाहजहांपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज में उस समय हड़कंप मच गया जब ट्रामा सेंटर में बने ऑपरेशन थिएटर (ओटी) से अचानक धुआं निकलने लगा। इसी दौरान ऑक्सीजन प्लांट से गैस लीक होने की अफवाह फैल गई, जिससे अस्पताल में भर्ती मरीजों और उनके परिजनों के बीच अफरा-तफरी मच गई।
घटना शाम करीब 4 बजे की बताई जा रही है। ट्रामा सेंटर में उस समय कई मरीज भर्ती थे और कुछ का ऑपरेशन चल रहा था। अचानक ओटी से निकलते धुएं और गैस लीक की खबर से मरीजों और उनके तीमारदारों में दहशत फैल गई। लोग इधर-उधर भागने लगे। भगदड़ इतनी तेज थी कि मरीज तक स्ट्रेचर छोड़कर बाहर की ओर दौड़ने लगे। यहां तक कि अस्पताल का स्टाफ भी घबराकर इधर-उधर भागता नजर आया।
बताया जा रहा है कि घटना के वक्त अस्पताल में करीब 200 मरीज भर्ती थे, जिनमें से कई घबराहट के चलते अस्पताल परिसर से बाहर निकल आए।

अफवाह से मची भगदड़, एक तीमारदार ने मरीज की मौत का लगाया आरोप
इस अफरा-तफरी के बीच एक तीमारदार ने आरोप लगाया कि भगदड़ के दौरान उनके मरीज की मौत हो गई है। हालांकि मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने इस आरोप को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि अस्पताल में किसी मरीज की मौत गैस लीक या भगदड़ से नहीं हुई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि गैस लीक की कोई पुष्टि नहीं हुई है और सभी मरीजों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया जा चुका है।
मौके पर पहुंचे डीएम और एसपी, जांच के आदेश
घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह और पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी मौके पर पहुंचे और पूरे मेडिकल कॉलेज, खासकर ट्रामा सेंटर और ऑपरेशन थिएटर का निरीक्षण किया।
डीएम ने जानकारी दी कि ऑपरेशन थिएटर में कई उपकरणों को सैनिटाइज करने के लिए फॉर्मलीन केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है। आशंका है कि या तो फॉर्मलीन की बोतल गलती से खुल गई हो या फिर इसकी मात्रा अधिक हो गई हो, जिससे पंखे की हवा में यह फैल गया। इसी वजह से धुएं जैसी स्थिति बनी और गैस लीक की अफवाह फैल गई।
राहत की बात: कोई जनहानि नहीं, स्थिति नियंत्रण में
डीएम ने यह भी स्पष्ट किया कि इस घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। फिलहाल अस्पताल की स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी की मौत के संबंध में कोई आरोप है, तो उसकी निष्पक्ष जांच कराई जाएगी।
फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर मौजूद रही और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैनात रही।
शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज में मचे इस हड़कंप ने एक बार फिर अस्पतालों में सुरक्षा मानकों की समीक्षा की आवश्यकता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल मामले की जांच जारी है और प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है।












