शाहजहांपुर: रिहान स्कूल में सफल टीकाकरण अभियान, 96 बच्चों को लगाया गया टीडी का टीका
शाहजहांपुर। शहर के रिहान स्कूल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक विशेष टीकाकरण कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के तहत, 96 स्कूली बच्चों को टिटनेस और डिप्थीरिया (टीडी) जैसी गंभीर बीमारियों से बचाव के लिए टीके लगाए गए।
अभियान को सुचारू रूप से चलाने के लिए तीन अलग-अलग स्वास्थ्य टीमों का गठन किया गया था। इन टीमों में डॉक्टर अदीब अनाज के नेतृत्व में भावलखेड़ा स्वास्थ्य केंद्र की एएनएम साक्षी मिश्रा, रेनूका वर्मा, आस्था श्रीवास्तव और अंजलि प्रजापति शामिल थीं। इस महत्वपूर्ण स्वास्थ्य पहल में गावी फाउंडेशन की ओर से यासमीन ने भी सहयोग प्रदान किया, जबकि रिहान स्कूल के स्टाफ ने कार्यक्रम के प्रबंधन में सक्रिय भूमिका निभाई।
इस पूरे टीकाकरण कार्यक्रम का निरीक्षण भावलखेड़ा के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, डॉक्टर राजीव भारती द्वारा किया गया। उन्होंने मौके पर पहुंचकर सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया और स्वास्थ्य कर्मचारियों के काम की सराहना की। डॉक्टर भारती ने टीमों को निर्देश देते हुए कहा कि शत-प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य पूरा किया जाना चाहिए ताकि कोई भी पात्र बच्चा इस सुरक्षा कवच से वंचित न रहे।
यह कार्यक्रम बच्चों को बीमारियों से बचाने और एक स्वस्थ समाज के निर्माण की दिशा में स्वास्थ्य विभाग और स्कूल प्रशासन के बीच एक सफल समन्वय का उदाहरण है।
- सुखविंदर सिंह, ब्यूरो चीफ, यूपी की आवाज, शाहजहांपुर
(Ads:)