उत्तर प्रदेश सेहत

यूपी में डेंगू से बिगड़े हालात, बीते 24 घंटे में मिले 439 नए केस, संख्या हुई 8750, लखनऊ में रिटायर्ड डॉक्टर की मौत

यूपी की आवाज

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अब डेंगू का कहर बढ़ता ही जा रहा है। प्रदेशभर में डेंगू से संक्रमित मरीज मिल रहे है। पिछले 24 घंटे में 439 नए मरीज मिले है और राजधानी लखनऊ में एक रिटायर्ड डॉक्टर की मौत हो चुकी है। अब तक यूपी में मरीजों की संख्या 8 हजार के पार हो चुकी ही।
डेंगू से बिगड़ते हालातों को देखकर स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। विभाग ने एडवाइजरी जारी कर लोगों को सावधान रहने की अपील की है। बता दें कि, प्रदेश में अब डेंगू बेकाबू हो रहा है। प्रदेश के हर जिले में डेंगू के मरीज मिल रहे है। 6 जिलों में इस सीजन में 500 से ज्यादा केस आ चुके हैं। 15 मई से 4 अक्टूबर के बीच मुरादाबाद में 703, गौतमबुद्धनगर में 680, लखनऊ में 668, गाजियाबाद में 636, कानपुर में 608 और मेरठ में 572 डेंगू पॉजिटिव केस रिपोर्ट हुए हैं। वहीं, राजधानी में बुधवार को 26 नए मामले सामने आए है।

अलीगंज, इंदिरानगर, एनके रोड और टूडियागंज इलाके में चार-चार लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है। रेडक्रॉस, सिल्वर जुबली में तीन-तीन डेंगू से पीड़ित मरीज मिले है। प्रदेश में डेंगू से संक्रमित मरीजों की मौत की संख्या भी बढ़ती जा रही है। लखनऊ में एसजीपीजीआई के बायोस्टैटिस्टिक्स और स्वास्थ्य सूचना विज्ञान विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. सीएम पांडेय का डेंगू से सोमवार को निधन हो गया। एक हफ्ता पहले डेंगू पॉजिटिव आने पर परिजनों ने उन्हें एसजीपीजीआई में भर्ती कराया था। इलाज के दौरान चक्कर आने पर वह गिर गए थे। उनके सिर में चोट लग गई थी। संस्थान के न्यूरो सर्जरी विभाग के डॉक्टरों की निगरानी में इलाज चल रहा था। उनकी मौत के बाद प्रदेश में अब तक 8 मरीजों की मौत होने की पुष्टि हुई है। डेंगू के बढ़ते कहर को देखकर स्वास्थ्य विभाग और भी अलर्ट हो गया है। विभाग ने एडवाइजरी जारी कर लोगों को सुरक्षित रहने की अपील की है। ब्डव् डॉ. मनोज अग्रवाल ने कहा कि बुखार की दशा में आराम करें। अधिक से अधिक तरल पदार्थ का सेवन करें। बिना डॉक्टर की सलाह के किसी भी प्रकार की दवा न लें। एंटीबायोटिक दवा लेने से बचें। तेज बुखार की दशा में सिर्फ पैरासिटामोल ले सकते हैं। वहीं, स्वास्थ्य विभाग व मलेरिया इकाई ने 1087 घरों एवं आस-पास मच्छरजनित स्थितियों का सर्वेक्षण किया गया। जहां पर 8 घर ऐसे थे, जिनमें मच्छरजनित स्थितियां मिलीं। जिसके बाद विभाग ने इन्हें नोटिस भेज दिया है।

Ad