राजनीती

डॉ. अनीता रंजन ने के सघन जनसंपर्क से सपा हो रही मजबूत

नवाबगंज(फर्रुखाबाद), यूपी की आवाज।
डॉ0 अनीता रंजन ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी डाक्टर जितेंद्र सिंह यादव के लिए वोट मांगे। भारी जन समर्थन देख अनीता रंजन प्रसन्न नजर आयीं। नवाबगंज थाना क्षेत्र के अमृतपुर विधानसभा के गांव हाईपुर, वेग, रायपुर, चांदपुर, सलेमपुर, बरतल, भगोरा, मंझना, जानकीपुर आदि लगभग एक दर्जन गांव में अनीता रंजन ने एक सैकड़ा से अधिक साथियों के साथ घर-घर जाकर जनसंपर्क का डोर-टू-डोर डॉ0 जितेंद्र यादव को जिताने की अपील की। वहीं गांव भगोरा, मंझना, सलेमपुर आदि गांवों में डॉ0 अनीता रंजन का उत्साहित लोगों ने फूल-मालाओं से गर्मजोशी से स्वागत किया। मंझना में राजीव चतुर्वेदी के यहां पहुंचने वहां मौजूद सैकड़ों समर्थकों ने फूलमाला डालकर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया तथा डॉ0 जितेंद्र यादव को वोट देने का आश्वासन दिया। इस मौके पर राजीव चतुर्वेदी, मुकुल राजपूत, राजीव यादव, अजय राज यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य राकेश यादव, बबलू यादव, आलोक गंगवार, रविंद्र सिंह यादव, अरविंद शाक्य, जिला अध्यक्ष किसान यूनियन छविनाथ, नवरंग सिंह यादव, अल्पसंख्यक सभा के जिला अध्यक्ष साजिद अली खान आदि तमाम समर्थक मौजूद रहे।

मृत किशोर के घर जाकर बंधाया ढांढस, छलके आँसू

नवाबगंज। डॉ.अनीता रंजन मृत किशोर राजू के घर गयीं और परिजनों को ढांढस बंधाया। पुत्र की हत्या से व्याकुल पारिवार की पीड़ा देख ब्लाक प्रमुख डॉ.अनीता रंजन के आँसू छलक उठे। उन्होंने कहा वे परिवार की हर सम्भव मदद करेंगी।
आपको बता दें बीती शाम घर से लापता किशोर की जमीनी रंजिश को लेकर अगवा कर पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी गयी थी। उसका शव सरसों के खेत में बोरी में बंद पड़ा मिला। पुलिस ने कुछ ही घंटे में हत्यारोपियों को हिरासत में लेकर घटना के खुलासे के करीब पहु्ंच गयी है। पुलिस अधीक्षक व फॉरेंसिक टीम ने पहुंचकर जांच पड़ताल की। मृतक की तहरीर पर शक के आधार पर सात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वहीं डॉ0 अनीता रंजन ने मृतक परिवार को ढांढस बंधाया और उनकी हर सम्भव मदद करने का भरोसा दिया।

Ad