- जनसंपर्क के दौरान मतदाताओं ने लिया हाथोंहाथ
फर्रुखाबाद, यूपी की आवाज।
समाजवादी पार्टी के अमृतपुर विधानसभा प्रत्याशी डॉ0 जितेंद्र यादव ने रविवार को कई ग्राम पंचायतों में डोर-टू-डोर जन सम्पर्क कर साइकिल चुनाव चिन्ह के लिए वोट मांगे। डॉ.जितेन्द्र यादव को हर जाति-वर्ग का समर्थन मिल रहा है, जिससे विरोधियों के हौसले पस्त हैं।
जन सम्पर्क के दौरान उन्होंने कहा कि पार्टी ने हमें प्रत्याशी बनाया है। आप लोग सपा व अखिलेश यादव को देखे। आप सबके एक-एक वोट की सपा सरकार में भागीदारी रहेगी। सरकार बनने पर 300 यूनिट बिजली मुफ्त व पार्टी द्वारा जारी किये गये संकल्प पत्र के सभी वादे पूरे किये जायेंगे। इस अवसर पर डॉ0 सुबोध यादव, उदय प्रताप सिंह उर्फ भोला यादव, मनोज मिश्रा, पूर्व जिपं सदस्य उमेश यादव, रामपाल सिंह, रोहिताश यादव, अनुराग यादव, राधेश्याम आदि ने ग्राम बराकेशव, नगला झब्ब, पुठरी, आसलपुर, पुखरा, बीसलपुर, करनपुर, सिरौली, नवादा, पहाड़पुर खेड़ा झबरा नगला ऊंची गधेड़ी, भारत नगर, नगला इंद, वीरपुर, जसमापुर, आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क किया।