राजनीती

प्रयागराज में मंच पर अखिलेश से हाथ मिलाने को लेकर मची भगदड़

  • अखिलेश बोले- सपा को मिल रहा जनता का समर्थन, भाजपा को लोहे के चने चबाने पड़ेंगे

प्रयागराज, यूपी की आवाज।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को प्रयागराज के करछना में जनसभा की। इस दौरान मंच पर अखिलेश से हाथ मिलाने को लेकर भगदड़ मच गई। कार्यकर्ता एक-दूसरे के ऊपर गिर पड़े। वहीं, जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश ने कहा, ‘झूठ बोलने वाले बीजेपी के लोग आज फिर आपके बीच वोट मांगने आए हैं, लेकिन जनता का सपा के प्रति समर्थन बता रहा है कि भाजपा को लोहे के चने चबाने पड़ जाएंगे’।
पुलिस की 100 नंबर की गाड़ी को भाजपा सरकार ने यूपी 112 बनाकर कबाड़ा कर दिया। सपा सरकार बनने पर 100 नंबर की गाडिय़ों को दोगुना करेंगे। हम जनजाति के लोगों के विकास के लिए काम करेंगे। बच्चों की शिक्षा व्यवस्था को भाजपा ने बर्बाद कर दिया है। सरकारी विभागों में 11 लाख पद खाली हैं। सपा सरकार बनने पर सभी खाली पदों को भरेंगे।

एक और उद्योगपति 28 बैंकों का हजारों करोड़ लेकर भाग गया

अखिलेश ने कहा, ‘हमारे बाबा की भाषा आपने सुनी होगी। ये कुंभ की धरती है। यहां दुनिया भर के साधु-संत आते हैं और हमारे बाबा कह रहे हैं कि हम गर्मी निकाल देंगे। आपने सुना होगा कि अभी एक और उद्योगपति 28 बैंकों का हजारों करोड़ लेकर भाग गया। गरीब अगर पैसा ना दे पाए तो बैंक उसे परेशान करते हैं, जो अभी भागा वो भी कहां का है।

जनजातीय लोगों को देंगे पेंशन

भाजपा सरकार में 69000 शिक्षक भर्ती में जो घोटाला हुआ है। इस घोटाले में पीडि़तों को न्याय दिलाएंगे। महिला शिक्षकों को उनके गृह जनपद में ही पोस्टिंग देंगे। महिलाओं को सरकारी नौकरी में 33 प्रतिशत आरक्षण सपा सरकार देगी। जनजातीय लोगों को सामाजिक और आर्थिक लाभ देंगे। उनको समाजवादी पेंशन से जोड़ेंगे। जितना समर्थन मुझे यहां मिलता दिखाई दे रहा है, मैं यह कह सकता हूं कि 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार आ रही है।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Ad