यूपी की आवाज
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बुधवार को चौक के लाजपतनगर स्थित प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। विद्यालय आगमन पर छात्र-छात्राओं ने राज्यपाल का अभिनंदन किया।
निरीक्षण के दौरान राज्यपाल ने सभी कक्षाओं में जाकर विद्यार्थियों से संवाद किया तथा उनसे गणित के सवाल हल करवाये। कविता पाठ भी सुना। बच्चों को स्वाध्याय एवं पाठ का निरंतर अभ्यास तथा समय से रिवीजन के लिए कहा।
इस दौरान उन्होंने कक्षा अध्यापक से बच्चों की उपस्थिति भी जानी और उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि एक शिक्षक को इस बात की जानकारी अवश्य होनी चाहिए कि कौन-सा छात्र या छात्रा पढ़ने में कमजोर है। कौन-सा पढ़ने में ठीक है। यह शिक्षक का दायित्व है कि विद्यार्थियों में शिक्षा के प्रति अभिरूचि पैदा करें।
राज्यपाल ने विद्यार्थियों को महापुरुषों की जीवनी, पंचतंत्र व प्रेरणादायी शिक्षाप्रद कहानियों की पुस्तकें तथा फल वितरित किये और बच्चों को इन पुस्तकों से सीख लेकर जीवन में आगे बढ़ने को कहा। राज्यपाल ने मध्याह्न भोजन का निरीक्षण किया व उसे चखकर उसका स्वाद भी लिया। उन्होंने इस दौरान विद्यालय में साफ-सफाई, नामांकन की स्थिति आदि की भी जानकारी ली।
इस अवसर पर राज्यपाल विद्यालय में हाल ही में अपनी बहादुरी से कुड़िया घाट के पास गोमती नदी में एक नवजात को डूबने से बचाने वाले चार बहादुर बच्चों तौसीफ, हसीब, जीशान और गुफरान से भी मिली। उनका हालचाल व पढ़ाई-लिखाई के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान राज्यपाल जी ने बच्चों के अभिभावकों से भी मुलाकात कर उनसे वार्ता की, उनका कुशलक्षेम जाना। इस अवसर पर लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार, बेसिक शिक्षा अधिकारी, अध्यापकगण व छात्र-छात्राएं भी उपस्थित रहे।