उत्तर प्रदेश

सुल्तानपुर के कादीपुर में लड़की से मिलने गए तीन दोस्तों पर प्रेमिका के पिता ने किया चाकू से हमला, एक किशोर की मौके पर ही मौत।

प्रेमिका से मुलाकात के चक्कर में मौत: दोस्त को मिलने ले गए किशोर की चाकू मारकर हत्या, आरोपी पिता गिरफ्तार

सुल्तानपुर, 28 जुलाई 2025 
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में एक किशोर की प्रेम प्रसंग के चलते चाकू मारकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। घटना जिले के कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के पलिया गोलपुर गांव में रविवार देर रात घटी, जब 16 वर्षीय संजय निषाद अपने दो दोस्तों के साथ अपने दोस्त की प्रेमिका से मिलने गया था। आरोप है कि लड़की के पिता ने चाकू से हमला कर दिया, जिसमें एक दोस्त संजय की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि प्रेमी कुणाल घायल हो गया।

 प्रेमिका से मुलाकात की थी योजना, लेकिन पहुंच गया पिता

बेरामारूफपुर निवासी कुणाल गुप्ता (22) अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए अपने दो दोस्तों — संजय निषाद (16) और बाबूखान (22) — को साथ लेकर गांव के पास नहर किनारे पहुँचा था। इसी बीच लड़की के परिजनों को उनके आने की भनक लग गई। गुस्से में तमतमाए लड़की के पिता घनश्याम मौके पर पहुंच गया और उसने तीनों युवकों पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया।

संजय की घटनास्थल पर मौत, कुणाल घायल

हमले में सबसे पहले घनश्याम ने कुणाल को चाकू मारा, जिससे वह घायल हो गया। फिर उसने बगल में खड़े संजय पर वार किया, जो उसकी जान पर भारी पड़ा। संजय को गहरे वार लगे और वह वहीं जमीन पर गिर पड़ा। अत्यधिक खून बह जाने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। तीसरा युवक बाबूखान किसी तरह कुणाल को संभालते हुए मौके से भाग निकला और परिवार को फोन पर घटना की जानकारी दी।

 देर रात पहुंची पुलिस, आरोपी गिरफ्तार

घटना की जानकारी मिलते ही कादीपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने आरोपी घनश्याम को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही घायल कुणाल, लड़की और अन्य परिजनों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस ने कहा — “मुख्य निशाना कुणाल था”

प्राथमिक जांच में पुलिस ने बताया कि आरोपी घनश्याम का निशाना कुणाल गुप्ता था, जो उसकी बेटी का प्रेमी बताया जा रहा है। संजय उस समय कुणाल के साथ खड़ा था, इसलिए वह भी हमले की चपेट में आ गया। दुर्भाग्यवश, संजय को घातक वार लगा और उसकी जान चली गई।

 मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा, पुलिस ने जांच तेज की

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर इस हत्या के पीछे के पूरे प्रेम प्रसंग और पारिवारिक विवाद की गहराई से जांच की जा रही है। आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Ad