उत्तर प्रदेश

हापुड़ में दीवार तोड़कर ढाबे में घुसा ट्रक, चार लोगों की मौत

यूपी की आवाज

मेरठ। हापुड़ जनपद के धौलाना थाना क्षेत्र के देहरा गांव में धौलाना-मसूरी मार्ग पर बुधवार की देर रात एक अनियंत्रित ट्रक दीवार तोड़कर ढाबे में घुस गया। इस दुर्घटना में ढाबे में खाना खा रहे चार लोगों की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।

धौलाना थाना क्षेत्र में धौलाना-मसूरी मार्ग पर जुबैदा मैरिज होम के पास देहरा गांव के निकट एक ढाबे पर बुधवार की देर रात कुछ लोग बैठे खाना खा रहे थे। अचानक एक अनियंत्रित डीसीएम ट्रक दीवार तोड़कर ढाबे में घुस गया। इस दुर्घटना में ढाबे में खाना खा रहे चार लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया। रात में ही एसपी अभिषेक वर्मा, एएसपी राजकुमार, सीओ वरुण मिश्रा मौके पर पहुंचे। मृतकों में से अभी दो लोगों की शिनाख्त हो पाई है। इनमें एटा जनपद गांव गंगापुर का अरुण, कासगंज के कुंवरपुर के जितेंद्र के रूप में हुई। पुलिस अधिकारियों ने रात में ही बचाव कार्य किया। दीवार के मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला। आशंका व्यक्त की गयी है कि ट्रक चालक शराब के नशे में था। सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि मृतकों की शिनाख्त कराई जा रही है। ट्रक और चालक को कब्जे में ले लिया गया है।

Tags
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Ad