- रेंज व जिलों के प्रभारियों संग की तैयारियों की समीक्षा
लखनऊ, यूपी की आवाज।
अपने तल्ख तेवर व सख्त मिजाज के लिए पुलिस महकमे में मशहूर अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन बृज भूषण ने अपराध नियंत्रण व कानून व्यवस्था को लेकर सोमवार को एक बार फिर जोन के जिलों की समीक्षा की।वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की गई इस समीक्षा में एडीजी में लखनऊ व अयोध्या परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक व लखनऊ जोन के अंतर्गत आने वाले सभी जनपदों के जोन से जुड़े जिलों के पुलिस कप्तानों शामिल हुए।
एडीजी ने इन सभी अधिकारियों से विधानसभा चुनाव की मतगणना, होली,अपराध नियंत्रण अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्रवाई से संबंधित तैयारियों का मूल्यांकन करते हुए गहन समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिया।समीक्षा गोष्ठी के दौरान एडीजी ने आगामी त्योहारों होली व शब-ए-बारात पर्व एक ही तिथि पर होने के कारण संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल लगाने के साथ पीस पार्टी कमेटी की मीटिंग कर लोगों को आपसी भाईचारा व सौहार्दपूर्ण माहौल में त्यौहार मनाने का माहौल बनाने का निर्देश दिया।इसके साथ ही उन्होंने होलिका दहन के स्थानों पर भ्रमण कर भौतिक सत्यापन करते हुए किसी भी प्रकार के विवाद का समयबद्ध निस्तारण कराने हेतु निर्देशित किया।
एडीजी ने होली के दृष्टिगत जनपदों में विशेष अभियान चलाकर अवैध शराब के निष्कर्षण,बिक्री व परिवहन के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देशित दिया तथा अपमिश्रित शराब से होने वाली घटनाओं को रोकने के लिए लाइसेंसी शराब की दुकानों की गहनता से चेकिंग करने का भी निर्देश दिया।उन्होंने पुलिस के मददगार व्यक्तियों की सूची बनाकर उनसे लगातार संपर्क में रहकर लाभप्रद सूचनाएं संग्रहित करने का निर्देश दिया।एडीजी ने ड्यूटी के दौरान नागरिकों से शालीन एवं मृदुभाषी व्यवहार करने तथा सभी प्रकार कि ड्यूटी पर समय से पूर्व उपस्थित होने का निर्देश दिया।एडीजी ने होली त्योहारों के दृष्टिगत विगत वर्षों में त्योहारों के दौरान जिन स्थानों पर हिंसा की घटनाएं घटित हुई है,उन घटनाओं से संबंधित दर्ज मुकदमों में नामजद/प्रकाश में आए अभियुक्तों के विरुद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्रवाई करने तथा उन पर सतर्क दृष्टि रखने का निर्देश दिया जिससे त्योहारों में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी ना हो सके।उन्होंने मतगणना के दौरान निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित आदर्श आचार संहिता का अक्षरश:पालन कराने तथा किसी भी व्यक्ति द्वारा मतगणना में बाधा पहुंचाने की मंशा रखने वाले अराजक तत्व को तत्काल चिन्हित कर आवश्यक कार्यवाही कर शांतिपूर्ण निष्पक्ष पारदर्शिता एवं निर्विघ्न रूप से मतगणना संपन्न कराने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया। एडीजी ने थानों पर पंजीकृत अभियोगो की समीक्षा करने व हत्या डकैती लूट जैसे जघन्य अपराधों के लंबित अभियोगो के गुण दोष के आधार पर शीघ्र निस्तारण करने तथा वांछित अभियुक्तों की तत्काल गिरफ्तारी कराने का निर्देश दिया।
उन्होंने ऐसे गंभीर अपराध जो अभी तक अनावरित नहीं हुए हैं या अनावरण के बाद माल व मुलजिमान की बरामदगी/ गिरफ्तारी नहीं हुई है पर तत्काल टीम गठित कर अनावरण कराने का निर्देश दिया तथा गंभीर अपराधों में प्रकाश में आये अपराधियों का गैंग बनाकर अपराध कारित करने वाले अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध अभियान चलाकर प्रभावी गैंगस्टर एक्ट बनाने और उनकी हिस्ट्री शीट खोलने के साथ गैंग रजिस्टर्ड कराने के लिए भी निर्देशित किया।एडीजी ने अवैध शराब की बरामदगी गोकशी संगठित अपराधियों के विरुद्ध की जाने वाली कार्रवाई की समीक्षा करने तथा उनके विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई न होने पर तत्काल कार्रवाई करने और उनकी अवैध चल/अचल संपत्ति की जानकारी कर उसको गैंगस्टर एक्ट के तहत कराने की कार्रवाई करने का निर्देश दिया।इसके साथ ही उन्होंने ऐसे अपराधियों के विरुद्ध पूर्व में गैंगस्टर एक्ट के तहत जब्तीकरण की कार्रवाई होने पर पिछले तीन वर्षों में कोई अवैध संपत्ति अर्जित किए जाने पर उसकी भी जबतीकरण की कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही एडीजी ने गंभीर अपराधों जैसे महिलाओं व बच्चों से संबंधित मामलों में नामजद/ प्रकाश में आने वाले अपराधियों के विरुद्ध भी गुंडा/गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही कराने व उनकी चल/अचल संपत्ति की जब्तीकरण की कार्यवाही करने का निर्देश दिया।इसके साथ ही पाक्सो एक्ट के तहत होने वाले मामलों में आवश्यकतानुसार राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत भी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। एडीजी ने महिलाओं और बच्चों के प्रति होने वाले अपराधों के प्रति कड़ी कार्यवाही करते हुए केवल आरोप पत्र भेजने तक ही सीमित न रहकर प्रभावी पैरवी कर न्यायालय में मुकदमों का निस्तारण कराने तथा उनकी सजा कराने का प्रयास करने का भी निर्देश दिया।